scorecardresearch
 

एक्सरसाइज डेजर्ट फ्लैग में शामिल होगी इंडियन एयरफोर्स, गरजेंगे मिग-29 और जगुआर विमान

इस अभ्यास का मकसद दुनिया की कुछ सबसे सक्षम वायु सेनाओं के साथ परिचालन ज्ञान और सर्वोत्तम प्रथाओं का आदान-प्रदान करते हुए कॉम्प्लेक्स और कई पहलुओं से अहम लड़ाकू अभियानों को अंजाम देना है.

Advertisement
X
युद्ध अभ्यास में शामिल होने UAE पहुंची इंडियन एयरफोर्स
युद्ध अभ्यास में शामिल होने UAE पहुंची इंडियन एयरफोर्स

भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) की एक टुकड़ी संयुक्त अरब अमीरात के अल धफरा एयर बेस पर पहुंची, जहां वह प्रमुख मल्टीनेशनल हवाई युद्ध अभ्यास, एक्सरसाइज डेजर्ट फ्लैग-10 में भाग लेगी. इस अभ्यास में भारतीय वायुसेना मिग-29 और जगुआर विमानों को शामिल कर रही है.

यह डेजर्ट फ्लैग यूएई वायु सेना द्वारा आयोजित एक बहुराष्ट्रीय अभ्यास है, जिसमें भारतीय वायु सेना के अलावा ऑस्ट्रेलिया, बहरीन, फ्रांस, जर्मनी, कतर सऊदी अरब, कोरिया गणराज्य, तुर्की, यूएई, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका की वायु सेनाएं शामिल हो रही हैं. यह अभ्यास 21 अप्रैल से 08 मई 2025 के बीच आयोजित किया जाना है.

सैन्य सहयोग में आएगी मजबूती

इस अभ्यास का मकसद दुनिया की कुछ सबसे सक्षम वायु सेनाओं के साथ परिचालन ज्ञान और सर्वोत्तम प्रथाओं का आदान-प्रदान करते हुए कॉम्प्लेक्स और कई पहलुओं से अहम लड़ाकू अभियानों को अंजाम देना है. इस तरह के अभ्यासों में शामिल होने से आपसी समझ और अंतर-संचालन क्षमता बढ़ती है और हिस्सा बनने वाले देशों के बीच सैन्य सहयोग मजबूत होता है.

यह भी पढ़ें: प्रयागराज: एयरफोर्स अफसर की हत्या, चोरी या साजिश?

Advertisement

भारतीय वायुसेना की भागीदारी इस क्षेत्र और उससे आगे के मित्र देशों के साथ रक्षा संबंधों और अंतर-संचालन क्षमता को मजबूत करने की भारत की प्रतिबद्धता पर जोर देती है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement