scorecardresearch
 

'पोते-पोतियों का भविष्य वो तय नहीं करेगी...' पाकिस्तान से सीमा हैदर के ससुर की जुबानी, पूरी कहानी

सीमा हैदर ने भारत आने से पहले पाकिस्तान के कराची में स्थित अपना मकान बेच दिया था. इस मकान को उसने 12 लाख रुपये में बेचा था. आजतक की टीम कराची के उसी पते पर पहुंची और लोगों से बात की. यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि सीमा के भारत जाने की खबर मीडिया से लगी. वो यहां से गांव जाने की बात कहकर निकली थी.

Advertisement
X
सीमा के ससुर अमीर जान और सीमा हैदर.
सीमा के ससुर अमीर जान और सीमा हैदर.

कराची पाकिस्तान का सबसे बड़ा शहर भले ही हो, लेकिन आज ये शहर सीमा हैदर की वजह से सुर्खियों में है. सीमा हैदर आखिर अपने मुल्क में कहां और किस हालत में रहती थी, ये जानने के लिए आजतक की टीम कराची में उस पते पर पहुंची, जिसे कराची में लोग देखने के लिए पहुंच रहे हैं. सीमा हैदर ने कराची में अपना मकान 12 लाख रुपये में बेच दिया था. लोगों का कहना है कि इस मकान की कीमत 12 लाख के ज्यादा है. 

बता दें कि पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर (Seema Haider) को लेकर भारत की एजेंसियां जांच में जुटी हैं. सीमा नेपाल के रास्ते भारत में दाखिल हुई थी. वह ग्रेटर नोएडा आकर सचिन मीणा नाम के युवक के साथ रहने लगी. जब उसके पाकिस्तानी होने का पता चला तो पुलिस ने अरेस्ट कर लिया. इसके बाद कोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ उसे रिहा कर दिया था. इस पूरे मामले को लेकर आजतक की टीम ने पाकिस्तान में उस गांव पहुंचकर लोगों से बात की, जहां सीमा की ससुराल है. 

आजतक की टीम पाकिस्तान में सिंध प्रांत के उस जिले में पहुंची, जहां सीमा हैदर की ससुराल है. जैकोबाबाद जिले में स्थित लाल खान झकानी गांव शहर से तकरीबन 60 किलोमीटर की दूरी पर है. इस समय इस इलाके में भारी बारिश हो रही है. इस वजह से लाल खान झकानी गांव की सड़क कटी है. गांव तक पहुंचना मुश्कलि था. इस गांव में करीब 100 फैमिली रहती हैं. यहीं सीमा के ससुराल वाले भी रहते हैं.

Advertisement

सीमा हैदर

सीमा से ससुर ने नहीं की कभी फोन पर बात

सीमा के ससुर अमीर जान ने आजतक से बात करते हुए कहा कि बेटे गुलाम हैदर से शादी के बाद सीमा इस गांव में कुछ ही दिन तक रही. इसके बाद बीते 9 साल में एक-दो बार ही गांव आई. अमीर जान का कहना है कि सीमा ने कभी उनसे फोन पर बात नहीं की और न ही वे कभी सीमा से मिलने कराची पहुंचे. इससे स्पष्ट है कि सीमा हैदर के ससुराल के लोगों के साथ रिश्ते ठीक नहीं थे.

गुलाम हैदर के पिता ने सरकारों से की ये अपील

अमीर जान ने कहा कि बेटे गुलाम हैदर ने सऊदी से फोन कर बताया था कि सीमा से संपर्क नहीं हो रहा है. इसके बाद मैं कराची गया और वहां तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चला. इसी बीच मीडिया के माध्यम से पता चला कि सीमा भारत पहुंच चुकी है. अमीर जान ने कहा कि मैं पाकिस्तान और भारत दोनों देशों की सरकारों से अनुरोध करता हूं कि सीमा और मेरे पोते-पोतियों को वापस पाकिस्तान लाएं.

सीमा हैदर

गुलाम हैदर के पिता अमीर जान ने कहा कि सीमा अकेले खुद मेरे पोते-पोतियों का भविष्य तय नहीं कर सकती. आजतक की टीम ने जब गांव वालों से सीमा के मामले में बात की तो वे सीमा के भारत जाने से नाराज दिखे. सीमा के कुछ रिश्तेदारों ने कहा कि सीमा ने उन्हें और पूरे गांव को बदनाम कर दिया है, शर्मसार कर दिया है. 

Advertisement

कराची जाने के बाद बदल गया था सीमा के रहन सहन का तरीका

सीमा जहां रहती थी, वहां के लोगों ने कहा कि गांव में किसी भी महिला के पास मोबाइल नहीं है. जब सीमा की शादी हुई तो वो यहां रहती थी. तब उसके पास फोन नहीं था. जब वह कराची पहुंच गई तो वहां उसने उसने कई तरह की चीजें सीख लीं. वहीं एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि सीमा हमारी जनजाति से नहीं थी. हम कभी नहीं मिले. गुलाम हैदर गांव आता था तो वह अपने बच्चों और पत्नी की तस्वीरें दिखाता था. 

सीमा हैदर

वहीं सीमा के पुराने मकान मालिक ने कहा कि सीमा अच्छी लड़की थी. यहां किराए पर रहती थी. वहीं सीमा के घर में रहने आए किराएदार वजीर अली ने कहा कि सीमा को यहां अक्सर देखा करता था. जब मैं यहां रहने आया तो सीमा का कुछ सामान पड़ा था, जो उनके कजिन यहां आकर ले गए.

(इनपुट - समीर मंद्रो, तल्हा सैयद)

Advertisement
Advertisement