scorecardresearch
 

'पुुतिन की चिंता कम करनी चाहिए...', जेलेंस्की विवाद के बीच बोले ट्रंप

अमेेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि हमें पुतिन के बारे में चिंता कम करनी चाहिए और माइग्रेंट रेपगैंग, ड्रग तस्करों और हत्यारों के बारे में चिंता ज्यादा करनी चाहिए जो अवैध तरीके से हमारे देश में घुस रहे हैं. हम नहीं चाहते कि हमारी स्थिति यूरोप जैसी हो.

Advertisement
X
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

यूक्रेन को लेकर पूरी दुनिया दो फाड़ हो चुकी है. यूक्रेन के खिलाफ रूस का समर्थन करने पर यूरोप, अमेरिका से खफा है. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

ट्रंप ने कहा कि उनकी चिंता का मुख्य कारण रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन नहीं बल्कि इलिगल इमिग्रेशन है. उन्होंने कहा कि यूरोप के जरिए अमेरिका में अवैध रूप से लोग घुसते हैं.

fdfdf

ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि हमें पुतिन के बारे में चिंता कम करनी चाहिए और माइग्रेंट रेपगैंग, ड्रग तस्करों और हत्यारों के बारे में चिंता ज्यादा करनी चाहिए जो अवैध तरीके से हमारे देश में घुस रहे हैं. हम नहीं चाहते कि हमारी स्थिति यूरोप जैसी हो.

बता दें कि रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच हाल ही में यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की अमेरिका पहुंचे थे. लेकिन व्हाइट हाउस में जेलेंस्की के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति की तीखी बहस के बाद वह अमेरिका से सीधे ब्रिटेन पहुंचे थे, जहां ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने दिल खोलकर उनका स्वागत किया था. यूक्रेन के समर्थन में ब्रिटेन में यूरोपीय नेताओ की इमरजेंसी बैठक हुई थी.

Advertisement

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने रविवार को लंदन में यूरोपीय नेताओं के एक महत्वपूर्ण शिखर सम्मेलन की मेजबानी की. यूरोपीय नेताओं के इस शिखर सम्‍मेलन में स्‍टार्मर ने यूरोप की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई और यूक्रेन को समर्थन का आश्‍वासन दिया. इस सम्‍मेलन का उद्देश्‍य रूस-यूक्रेन युद्ध के साथ ही यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच तीखी बहस के कारण पैदा हुए हालात का समाधान निकालना था.

ब्रिटिश पीएम ने कहा कि यूरोपीय नेताओं के बीच यूक्रेन में शांति बहाली को लेकर पीस प्लान पर सहमति बनी है, जिसे अमेरिका के समक्ष पेश किया जाएगा. ईयू नेताओं के बीच सहमति बनी कि यूक्रेन की मदद के लिए डिफेंस पर खर्च बढ़ाना होगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement