अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक ऑडियो लीक हुआ है जिसमें वो रूस और चीन पर बम बरसाने की बात कहते सुनाई दे रहे हैं. ऑडियो में वो कह रहे हैं कि उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को धमकी दी थी कि अगर वो यूक्रेन पर हमले करते रहेंगे तो वो उनकी राजधानी मॉस्को पर बम गिरा देंगे. ऑडियो में वो दावा कर रहे हैं इसी तरह की धमकी उन्होंने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को भी दी थी ताकि वो ताइवान पर हमला न करें.
ट्रंप का यह वीडियो 2024 के एक फंड जमा करने वाले इवेंट का है जब वो दूसरी बार राष्ट्रपति चुने जाने से पहले अपना चुनावी अभियान चला रहे थे.
लीक ऑडियो अमेरिकी न्यूज ब्रॉडकास्टर सीएनएन के हाथ लगा है. ऑडियो कथित तौर पर 2024 के ट्रंप के चुनावी अभियान के समय का है जिसमें वो एक बंद कमरे में अपने चुनावी मुहिम को फंड करने वाले लोगों से बात कर रहे हैं.
ऑडियो में वो रूसी राष्ट्रपति पुतिन और चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग को उनके देश की राजधानियों में बम बरसाने की धमकी देने का दावा कर रहे हैं.
ट्रंप कह रहे हैं, 'मैंने पुतिन से कहा, अगर आप यूक्रेन पर हमला करते हैं तो मैं सीधे मॉस्को (रूस की राजधानी) पर हमला करूंगा. मेरे पास इसके अलावा कोई और रास्ता नहीं रह जाएगा. फिर, उन्होंने मेरी बात पर भरोसा नहीं किया लेकिन मुझे लगता है कि उन्होंने मेरी बात पर 10% भरोसा तो जरूर ही किया होगा.'
ट्रंप ने शी जिनपिंग को भी धमकी देने का किया दावा
ट्रंप ने आगे कहा कहा, 'मैंने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी बात की. मैंने उन्हें फिर से यही बात कही. मैंने उनसे कहा कि अगर आप ताइवान पर हमला करते हैं तो मैं बीजिंग पर बम गिरा दूंगा. उन्हें लगा कि मैं कुछ भी बोले जा रहा हूं. फिर मैंने कहा कि मेरे पास आप पर बम बरसाने के अलावा कोई और रास्ता नहीं रह जाएगा. हम बीजिंग पर हमला करेंगे. लेकिन देखिए, अभी तक ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला, हमें कोई दिक्कत नहीं हुई है.'
ऑडियो में ट्रंप आगे कह रहे हैं कि अगर जो बाइडेन की जगह वो अमेरिका के राष्ट्रपति होते तो यूक्रेन में युद्ध नहीं छिड़ता और न ही इजरायल-हमास की लड़ाई होती.
ट्रंप अमेरिकी यूनिवर्सिटीज में फिलिस्तीन के समर्थन में छात्रों के प्रदर्शन पर भी बोलते दिखे. ट्रंप ने कहा कि यूनिवर्सिटीज में अव्यवस्था को रोकने का एक ही तरीका है, विदेशी छात्रों को उनके देश निर्वासित करना. ट्रंप कह रहे हैं, 'जो छात्र विरोध प्रदर्शन करते पाए जाएंगे, उन्हें मैं निर्वासित कर दूंगा.'