scorecardresearch
 

द्वितीय विश्वयुद्ध की समाप्ति की 70वीं वर्षगांठ मनाएगा चीन

अगले महीने चीन द्वितीय विश्वयुद्ध की समाप्ति की 70वीं वर्षगांठ राजधानी बीजिंग में मना रहा है और इस अवसर पर चीन ने आयोजित समारोह को कवर करने के लिए देश-विदेश से पत्रकारों को आमंत्रित किया है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

अगले महीने चीन द्वितीय विश्वयुद्ध की समाप्ति की 70वीं वर्षगांठ राजधानी बीजिंग में मना रहा है और इस अवसर पर चीन ने आयोजित समारोह को कवर करने के लिए देश-विदेश से पत्रकारों को आमंत्रित किया है.

दो और तीन सितंबर चीन में विजय दिवस समारोह
सोमवार को आयोजकों की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि जापान के आक्रमण पर चीन की विजय और विश्व के फासीवाद विरोधी युद्ध की समाप्ति की 70वीं वर्षगांठ पर दो और तीन सितंबर को बीजिंग में समारोह आयोजित किए जाएंगे चीन ने द्वितीय विश्वयुद्ध समाप्ति की वर्षगांठ मनाने की घोषणा जून में की थी, बीजिंग में तीन सितंबर को आयोजित समारोह के दौरान परेड भी आयोजित की जाएगी, जिसमें शामिल होने के लिए चीन विदेशी सेना के प्रतिनिधियों को आमंत्रित करेगा परेड में द्वितीय विश्व युद्ध लड़ चुके और इसे समर्थन देने वाले आम नागरिक और अन्य गणमान्य वर्ग के प्रतिनिधि, शहीदों के रिश्तेदार भी शामिल होंगे, समारोह को राष्ट्रपति शी जिनपिंग संबोधित करेंगे.

पत्रकार तीन अगस्त से 18 अगस्त तक नाम दर्ज करायें
समारोह के आयोजकों ने बताया कि इस समारोह की कवरेज के इच्छुक दुनियाभर के पत्रकार तीन अगस्त से 18 अगस्त तक वेबसाइट reg.kzjn70.cn पर अपना नाम रजिस्टर करा सकते हैं साथ ही साथ घरेलू और विदेशी पत्रकारों को समारोह के दौरान सूचनाएं प्रदान कराने के लिए बीजिंग में प्रेस सेंटर्स भी खुलेंगे.

Advertisement

इनपुट-IANS

Advertisement
Advertisement