scorecardresearch
 

डेंगू से लड़ने के लिए चीन ने बनाई दुनिया की सबसे बड़ी मच्छर फैक्ट्री

चीन ने डेंगू बुखार से निपटने के लिए गुआंगझोउ प्रांत में दुनिया की सबसे बड़ी मच्छर फैक्ट्री बनाई है. इस फैक्ट्री के जरिए हर सप्ताह 10 लाख स्टरलाइज्ड मच्छर छोड़े जाएंगे, जिससे डेंगू फैलाने वाले मच्छरों को कम किया जा सकेगा.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

चीन ने डेंगू बुखार से निपटने के लिए गुआंगझोउ प्रांत में दुनिया की सबसे बड़ी मच्छर फैक्ट्री बनाई है. इस फैक्ट्री के जरिए हर सप्ताह 10 लाख स्टरलाइज्ड मच्छर छोड़े जाएंगे, जिससे डेंगू फैलाने वाले मच्छरों को कम किया जा सकेगा.

किया जा चुका है परीक्षण
चीन के सरकारी अखबार ‘ग्लोबल टाइम्स’ ने खबर दी है कि साइंस सिटी इलाके में फैक्ट्री से निर्मित मच्छरों को छोड़ने की जिम्मेदारी शी झियोंग संभाल रहे हैं. इसका पहला परीक्षण खेत में किया गया और साबित हुआ कि इससे मच्छरों की संख्या में 90 फीसदी तक कमी आई है.

अनूठा प्रयास
स्टरलाइज्ड मच्छरों को जंगल में छोड़ा जाना उन कई अनूठे प्रयासों में शामिल है जो डेंगू बुखार से निपटने के लिये किए गए हैं. पिछले साल चीन में डेंगू से 47,000 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. इनमें अधिकांश मामले गुआंगदोंग प्रांत में थे.

डेंगू से एक साल में 22 हजार मौतें
डेंगू का कोई टीका और सटीक उपचार उपलब्ध नहीं है. दुनिया भर में इससे एक साल में करीब 22,000 लोगों की मौत हुई.

Advertisement

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement