scorecardresearch
 

जयशंकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस के टेलीकास्ट के बाद बैन किया था ऑस्ट्रेलियाई चैनल? अब कनाडा सरकार ने दी सफाई

कनाडा सरकार ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया टुडे को कनाडा में कभी प्रतिबंधित नहीं किया गया. भारत के विदेश मंत्री जयशंकर और ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री वोंग दोनों की मीडिया टिप्पणियों को कनाडा में आसानी से और स्वतंत्र रूप से देखा जा सकता है.

Advertisement
X
 कनाडा सरकार ने ऑस्ट्रेलिया टुडे को बैन करने के मामले में सफाई दी है
कनाडा सरकार ने ऑस्ट्रेलिया टुडे को बैन करने के मामले में सफाई दी है

विदेशमंत्री एस जयशंकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस के टेलीकास्ट के बाद कनाडाई सरकार की ओर से ऑस्ट्रेलिया टुडे आउटलेट को बैन करने की खबरों पर काफी हंगामा मचा था. अब इसे लेकर कनाडा सरकार ने सफाई दी है. बयान में कहा गया है कि ऑस्ट्रेलिया टुडे को कनाडा में कभी प्रतिबंधित नहीं किया गया. भारत के विदेश मंत्री जयशंकर और ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री वोंग दोनों की मीडिया टिप्पणियों को कनाडा में आसानी से और स्वतंत्र रूप से देखा जा सकता है.

कनाडाई सरकार ने कहा कि कनाडा में मेटा (जो फेसबुक और इंस्टाग्राम का संचालन करता है) ने अपनी साइट पर न्यूज कॉन्टेन्ट की शेयरिंग को ब्लॉक कर दिया है. चाहे वह किसी भी आउटलेट का हो. 

इसकी वजह ये है कि मेटा ने साल 2023 में एक फैसला लिया था, जिसके तहत कनाडा में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर न्यूज कॉन्टेंट को ब्लॉक करने का निर्णय लिया गया था. यह मेटा की ओर से ग्लोबल लेवल पर अपने प्लेटफॉर्म पर न्यूज कॉन्टेंट पर जोर न देने की व्यापक व्यावसायिक रणनीति के तहत है.

भारत ने इस मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा था कि वह कनाडा द्वारा आउटलेट पर प्रतिबंध लगाने के कदम से हैरान है और इस बात पर जोर दिया कि यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के प्रति कनाडा के पाखंड को उजागर करता है. ऑस्ट्रेलिया टुडे ने कैनबरा (ऑस्ट्रेलिया) में जयशंकर और ऑस्ट्रेलियाई विदेशमंत्री पेनी वोंग की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को प्रसारित किया था. 

Advertisement

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने दिल्ली में मीडिया ब्रीफिंग में कहा था कि हमें पता चला है कि इस आउटलेट के सोशल मीडिया हैंडल (पेज) को ब्लॉक कर दिया गया है और कनाडा में अब ये दर्शकों के लिए उपलब्ध नहीं है. इस हैंडल ने एस जयशंकर और पेनी वोंग की प्रेस कॉन्फ्रेंस को प्रसारित किया था, इसके एक घंटे या कुछ घंटे बाद ही प्रतिबंध लगाया गया था. इससे हम हैरान हैं, ये हमें अजीब लग रहा है. उन्होंने कहा कि फिर भी मैं यही कहूंगा कि ये ऐसे एक्शन अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के प्रति कनाडा के पाखंड को एक बार फिर उजागर करती हैं.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement