अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात के बाद कहा कि अमेरिका यूक्रेन को अतिरिक्त पैट्रियट मिसाइल बैटरीज (Patriot missile batteries) देने पर विचार कर रहा है, ताकि कीव रूसी हमलों से बेहतर तरीके से अपनी रक्षा कर सके.
'पुतिन को यह युद्ध खत्म करना होगा'
ट्रंप ने कहा, 'ये मिसाइलें पाना बहुत मुश्किल है, लेकिन हम देख रहे हैं कि क्या हम उनमें से कुछ यूक्रेन को दे सकते हैं.' यह बयान ट्रंप ने नाटो के वार्षिक सम्मेलन में शामिल होने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिया.
यह भी पढ़ें: नेतन्याहू, खामेनेई या डोनाल्ड ट्रंप... किसने जीता 12 दिन चला ईरान-इजरायल युद्ध?
उन्होंने कहा कि जेलेंस्की युद्ध को समाप्त करना चाहते हैं और वह खुद भी जल्द ही रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से इस विषय पर बात करेंगे. ट्रंप ने स्पष्ट कहा, 'देखिए, व्लादिमीर पुतिन को यह युद्ध खत्म करना ही होगा.'
यह भी पढ़ें: 'हिरोशिमा-नागासाकी में भी आई थी शांति...', अमेरिकी हमले और ईरान-इजरायल जंग खत्म होने के पीछे ट्रंप का नया लॉजिक
'फिर से शुरू हो सकता है ईरान-इजरायल टकराव'
ट्रंप ने ईरान-इजरायल संघर्ष पर भी चिंता जताई. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने यह भी चेतावनी दी कि 'ईरान और इजरायल के बीच फिर से टकराव शुरू हो सकता है- शायद बहुत जल्द.' ट्रंप ने कहा कि 'ईरान के पास इस समय एक बड़ा सामरिक लाभ है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि वे परमाणु कार्यक्रम में दोबारा शामिल होने जा रहे हैं.'