scorecardresearch
 

अमेरिकी कोर्ट से डोनाल्ड ट्रंप को क्या झटका लगा? पढ़ें- 6 फरवरी की देश-दुनिया की 15 बड़ी खबरें

6 फरवरी को अमेरिका, भारत समेत दुनिया में ये खबरें सुर्खियों में बनी रहीं. आइए डालते हैं एक नजर...

Advertisement
X
डोनाल्ड ट्रंप.
डोनाल्ड ट्रंप.

अमेरिका में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक बड़ी मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं. भारत में चुनाव आयोग ने अजित पवार गुट को ही असली एनसीपी माना है. 6 फरवरी को अमेरिका, दुनिया और भारत में ये खबरें सुर्खियों में बनी रहीं. आइए डालते हैं एक नजर... 

अमेरिका की 5 बड़ी खबरें...

1. अमेरिकी कोर्ट से डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को फेडरल कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति होने के नाते ट्रंप को आपराधिक मामलों में छूट नहीं दी जा सकती. ट्रंप ने अपील की थी कि पूर्व राष्ट्रपति होने के नाते उनपर आपराधिक मुकदमा नहीं चल सकता. ट्रंप पर 2020 के चुनाव में धांधली करने का आरोप भी है.

2. इन लोगों को नहीं मिलेगा अमेरिका का वीजा

अमेरिका अब उन लोगों को वीजा जारी नहीं करेगा, जो स्पाईवेयर के गलत इस्तेमाल करने में शामिल रहे हैं. अमेरिकी रक्षा मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने नई वीजा नीति की घोषणा की. नई पॉलिसी के तहत, स्पाईवेयर का दुरुपयोग करने वालों को वीजा नहीं दिया जाएगा. 

3. न्यूयॉर्क सिटी हाउसिंग कॉन्ट्रैक्ट्स घोटाले में कई गिरफ्तार

Advertisement

न्यूयॉर्क सिटी हाउसिंग अथॉरिटी में कॉन्ट्रैक्ट्स देने में बड़ा घोटाला होने का मामला सामने आया है. फेडरल पुलिस ने इस मामले में अथॉरिटी के कई मौजूदा और पूर्व कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि अथॉरिटी के कई कर्मचारियों ने कॉन्ट्रैक्ट्स देने में रिश्वत ली थी.

4. होंडा ने 7.5 लाख गाड़ियां रिकॉल की, एयरबैग में है समस्या

ऑटोमेकर कंपनी होंडा ने अपनी 7.5 लाख से ज्यादा गाड़ियों को रिकॉल किया है. बताया जा रहा है कि इन गाड़ियों में ड्राइवर के बगल वाली सीट के एयरबैग में कुछ समस्या थी. जिन गाड़ियों को रिकॉल किया गया है, उनमें सिविक, अकॉर्ड, सिविक कूप, सिविक हैचबैक जैसे मॉडल शामिल हैं.

5. निक्की हेली ने सीक्रेट सर्विस से मांगी सुरक्षा

रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की दावेदार निक्की हेली ने अमेरिकी सीक्रेट सर्विस से सिक्योरिटी मांगी है. उनका दावा है कि चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें धमकियां मिल रहीं हैं. 

दुनिया की 5 बड़ी खबरें...

1. अमेरिका में भारतीय स्टूडेंट पर हमला

हैदराबाद के एक स्टूडेंट पर अमेरिका के शिकागो शहर में कुछ लोगों ने हमला कर दिया है. इसमें वह बुरी तरह घायल हो गया और मुंह से खून निकलने लगा. स्टूडेंट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर आया है, जिसमें वह बता रहा है कि चार लोगों ने मिलकर उसपर हमला किया. उसका फोन छीनकर ले गए और उसके चेहरे से ब्लीडिंग हो रही है.

Advertisement

2. भारतीयों को वीजा फ्री एंट्री दे रहा ईरान

ईरान ने भारतीय पर्यटकों के लिए वीजा फ्री एंट्री रविवार 4 फरवरी से शुरू कर दी है. इसकी घोषणा कुछ समय पहले कर दी गई थी. ईरान ने भारत समेत 33 देशों के लिए वीजा फ्री एंट्री की अनुमति दी है. हालांकि, अगर कोई भारतीय सड़कमार्ग से ईरान जाता है तो उसे वीजा के लिए अप्लाई करना जरूरी है. सिर्फ हवाई यात्रा से जा रहे भारतीयों के लिए वीजा फ्री एंट्री है.

3. ब्रिटेन के किंग चार्ल्स III को कैंसर, शाही परिवार ने दी जानकारी

ब्रिटेन के किंग चार्ल्स III कैंसर से पीड़ित हैं. बकिंघम पैलेस की तरफ से बयान जारी कर इसकी जानकारी दी गई है. बकिंघम पैलेस की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि किंग चार्ल्स तृतीय एक प्रकार के कैंसर से पीड़ित हैं. प्रोस्टेट ग्रंथि की जांच के दौरान उनके कैंसर से पीड़ित होने का पता चला है.

4. मुसीबत में ऋषि सुनक, विपक्ष ने लगाया बड़ा आरोप

ब्रिटेन में भारतीय कंपनी इंफोसिस को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. विपक्षी लेबर पार्टी ने आरोप लगाया है कि इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के ससुर हैं और सुनक की पत्नी के पास भी इंफोसिस में हिस्सेदारी है जिसे देखते हुए ब्रिटेन में इस कंपनी को प्रभावपूर्ण तरीके से 'वीआईपी पहुंच' दी गई.

Advertisement

5. सिंगापुर में इस भारतवंशी को किया गया सम्मानित 

सिंगापुर में एक भारतवंशी को उनके बेहतरीन स्वभाव के लिए सम्मानित किया गया है. हरेश चंद्रन नाम का भारतीय नागरिक यहां चांगी एयरपोर्ट पर काम करता है, जिसने एक बुजुर्ग यात्री की मदद की थी. बुजुर्ग जर्मनी की फ्लाइट लेने जा रहे थे, जब गिर गए और इसके बाद चंद्रन ने उनकी अस्पताल से लेकर घर तक देखभाल की थी.

भारत की 5 बड़ी खबरें...

1. दिल्ली CM के निजी सचिव के घर ED की रेड, 16 घंटे चली पूछताछ 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि उनके निजी सचिव के घर पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की है. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "मेरे PA के घर आज 16 घंटे ED के 23 अफ़सरों ने रेड की. गहन छानबीन के बाद उन्हें कुछ नहीं मिला. एक पैसा नहीं मिला, कोई ज्वैलरी नहीं या किसी प्रकार की कोई संपत्ति नहीं, कोई काग़ज़ नहीं."

2. भतीजे अजित की हुई एनसीपी, चुनाव आयोग का फैसला

महाराष्ट्र में एक बार फिर सियासी हलचल तेज हो गई है. चुनाव आयोग ने मंगलवार को शरद पवार गुट को झटका देते हुए अजित गुट को ही असली एनसीपी बताया. आयोग ने कहा है सभी सबूतों को ध्यान में रखते हुए अजित गुट ही असली एनसीपी है.

Advertisement

3. हरदा की पटाखा फैक्ट्री में आग, 11 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से लगभग 150 किलोमीटर दूर हरदा के बैरागढ़ में मंगलवार को एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हुआ है. यह धमाका इतना जबरदस्त था कि इसकी आवाज बीस किलोमीटर दूर तक सुनी गई. इस विस्फोट में अब तक 11 लोगों की मौत की खबर है जबकि 74 से ज्यादा लोग झुलस गए हैं.

4. पेपर लीक करने वालों की अब खैर नहीं, लोकसभा में पास हुआ बिल

प्रतियोगी परीक्षाओं में गड़बड़ी और अनियमितताओं से सख्ती से निपटने के लिए मंगलवार को लोक परीक्षा (अनुचित साधन रोकथाम) विधेयक, 2024 संसद में पास हो गया. अब परीक्षा की शुचिता को भंग करने के अपराध के लिए नया कानून बनेगा. इसमें अनियमि‍तता और गड़बड़ी पर अधिकतम 1 से 10 साल तक की जेल और 3 से 5 लाख रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान हो सकता है.

5. पंजाब में किसानों का धरना शुरू, चंडीगढ़ कूच का कर सकते हैं ऐलान 

पंजाब का अन्नदाता एक बार फिर प्रदर्शन के रास्ते पर हैं. राज्य के सबसे बड़े किसान संगठन भारतीय किसान यूनियन उग्राहां की ओर से पंजाब के 19 जिलों में 6 फरवरी से 10 फरवरी तक जिला हेडक्वार्टर पर पांच दिवसीय धरने शुरू कर दिए गए हैं, जो दिन रात चलेंगे. किसान अपने ट्रैक्टर ट्रॉली में रात के रहने और खाने का सामान लेकर पहुंचे हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement