scorecardresearch
 

यमन के अदन एयरपोर्ट के पास ब्लास्ट, 12 लोगों की गई जान

यमन के अदन एयरपोर्ट के पास शनिवार को एक भीषण ब्लास्ट हो गया. सुरक्षा अधिकारी ने बताया है कि इस विस्फोट में 12 लोगों की अब तक जान जा चुकी है.

Advertisement
X
अदन एयरपोर्ट (AFP)
अदन एयरपोर्ट (AFP)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यमन के अदन एयरपोर्ट के पास ब्लास्ट
  • धमाके में 12 लोगों की गई जान, कई घायल

यमन के अदन एयरपोर्ट के पास शनिवार को एक भीषण ब्लास्ट हो गया. सुरक्षा अधिकारी ने बताया है कि इस विस्फोट में 12 लोगों की अब तक जान जा चुकी है. 

प्रत्यक्षदर्शियों और एक सुरक्षा सूत्र ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया, ''दक्षिणी यमन में अदन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रवेश द्वार के पास शनिवार को एक विस्फोट हुआ.''

सुरक्षा सूत्र ने कहा कि एयरपोर्ट के बाहरी प्रवेश द्वार पर एक कार में बम विस्फोट हुआ है.

बता दें कि पिछले साल के आखिरी दिन भी अदन एयरपोर्ट में ब्लास्ट हुआ था. उस घटना में 22 लोगों की जान चली गई थी, जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. हमले के कुछ देर पहले सरकार के नए कैबिनेट मंत्रियों को लेकर एक विमान एयरपोर्ट पहुंचा था. ये सभी मंत्री सऊदी अरब से लौटे थे.

Advertisement
Advertisement