scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

35,000 फीट की ऊंचाई पर था विमान, तभी शख्स को पड़ गया दिल का दौरा

Ryanair passenger dies
  • 1/8

एक यात्री विमान में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब एक शख्स को दिल का दौरा पड़ गया. दिल का दौरा पड़ने से यात्री की मौत हो गई. जिस वक्त शख्स की मौत हुई विमान 35,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था. हालांकि, विमान के स्टाफ ने उसे बचाने की पुरजोर कोशिश की लेकिन वे सफल नहीं हुए.

(सभी फोटो- Getty Images)  

Ryanair passenger dies
  • 2/8

दरअसल, एक 84 वर्षीय व्यक्ति ने आइरिश Ryanair विमान से बीते शुक्रवार को दोपहर मैनचेस्टर से मलागा (Manchester to Malaga Flight) के लिए उड़ान भरी. वह परिवार संग छुट्टियां मनाने जा रहा था. लेकिन हवा में सफर के दौरान उसके साथ अनहोनी हो गई. 

Ryanair passenger dies
  • 3/8

यात्री की 35,000 फीट की ऊंचाई पर दिल का दौरा पड़ने से विमान में ही मौत हो गई. उधर, यात्री को बेसुध देख एयरलाइन के स्टाफ प्राथमिक उपचार देने के लिए दौड़ पड़े. 
 

Advertisement
Ryanair passenger dies
  • 4/8

बेसुध पड़े यात्री के इलाज के लिए एक मेडिकल ट्रेनर और एक नर्स आगे आए, लेकिन उन्होंने पाया कि यात्री की धड़कन ने काम करना बंद कर दिया था. 
 

Ryanair passenger dies
  • 5/8

एक यात्री और Ryanair केबिन क्रू स्टाफ से दो लोगों ने 25 मिनट के सीपीआर और एक डिफाइब्रिलेटर के साथ उसे बचाने के लिए संघर्ष किया. हालांकि, तब तक यात्री की मौत चुकी थी. जिसके बाद विमान के पायलट ने फ्रांस के नैनटेस में एक आपातकालीन लैंडिंग की. 

Ryanair passenger dies
  • 6/8

मृतक मैनचेस्टर क्षेत्र का बताया जा रहा है. वह अपने बेटे और पोते सहित अपने परिवार के साथ यात्रा कर रहे थे. तभी रास्ते में उन्हें दिल का दौरा पड़ गया. 

Ryanair passenger dies
  • 7/8

हवा के बीच हुए हादसे के बाद विमान शनिवार को तड़के 3 बजे मलागा में उतरा. इस घटना के दौरान केबिन क्रू स्टाफ ने यात्री की जान बचाने की भरसक कोशिश की. 
 

Ryanair passenger dies
  • 8/8

वहीं Ryanair एयरलाइन ने शोक संतप्त परिवार के लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की. साथ ही कहा कि पर परिजनों को आवश्यक सहायता प्रदान करेगा. 

Advertisement
Advertisement