scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

अमेरिका के महानतम अविष्कारक स्टीव जाब्स नहीं रहे | स्मार्टफोन

अमेरिका के महानतम अविष्कारक स्टीव जाब्स नहीं रहे | स्मार्टफोन
  • 1/10
दुनियाभर में संगीत सुनने, कंप्यूटर का इस्तेमाल करने और फोन पर संपर्क साधने का अकेलेदम अंदाज बदलने वाले एप्पल के सह संस्थापक स्टीव जाब्स का निधन हो गया.
अमेरिका के महानतम अविष्कारक स्टीव जाब्स नहीं रहे | स्मार्टफोन
  • 2/10
56 वर्ष के जाब्स का स्वास्थ्य पिछले कई वर्ष से खराब था. वह पैंक्रियास की परेशानी झेल चुके थे. उन्होंने केलिफोर्निया के पालो अल्तो में अंतिम सांस ली और उस समय उनकी पत्नी तथा परिवार के बाकी लोग उनके पास थे.
अमेरिका के महानतम अविष्कारक स्टीव जाब्स नहीं रहे | स्मार्टफोन
  • 3/10
स्टीव जाब्स की मौत से एक दिन पहले ही एप्पल ने अपना नया आई फोन बाजार में उतारा. इस उपकरण ने मोबाइल संपर्क का अंदाज ही बदल डाला है.
Advertisement
अमेरिका के महानतम अविष्कारक स्टीव जाब्स नहीं रहे | स्मार्टफोन
  • 4/10
प्रौद्योगिकी की दुनिया के बेताज बादशाह जाब्स को 2004 में पैंक्रियाज कैंसर की शिकायत हुई और 2009 में उनका यकृत बदला गया.
अमेरिका के महानतम अविष्कारक स्टीव जाब्स नहीं रहे | स्मार्टफोन
  • 5/10
एप्पल के निदेशक मंडल ने कहा, ‘हमें यह घोषणा करते हुए बहुत दुख हो रहा है कि स्टीव जाब्स का निधन हो गया. स्टीव की प्रतिभा, जुनून और ऊर्जा कंपनी के असंख्य अविष्कारों का आधार बनी, जिससे हम सबका जीवन समृद्ध और बेहतर बना. स्टीव की वजह से दुनिया बेहतर हुई.’
अमेरिका के महानतम अविष्कारक स्टीव जाब्स नहीं रहे | स्मार्टफोन
  • 6/10
स्टीव जनवरी 2011 के बाद से कंपनी के कामकाज से छुट्टी पर थे, लेकिन कभी कभार दिखाई देते थे. मार्च में उन्होंने आई पैड का दूसरा संस्करण बाजार में उतारा और फिर सिलिकान वैली में राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा टैक्नॉलॉजी के दिग्गजों के लिए आयोजित रात्रि भोज में शामिल हुए. जून में वह सान फ्रांसिस्को में एप्पल के आई क्लाउड के बारे में बताने के लिए एक बार फिर सामने आए.
अमेरिका के महानतम अविष्कारक स्टीव जाब्स नहीं रहे | स्मार्टफोन
  • 7/10
अपने जीवनकाल के अंतिम दिनों में जाब्स ने कंपनी का रोजमर्रा का काम छोड़ दिया, लेकिन निदेशक मंडल के चेयरमैन बने रहे.
अमेरिका के महानतम अविष्कारक स्टीव जाब्स नहीं रहे | स्मार्टफोन
  • 8/10
एप्पल के पूर्व सीईओ स्टीव जाब्स के निधन पर अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शोक प्रकट करते हुए कहा है कि दुनिया ने एक दूरदृष्टा खो दिया है, जो अमेरिका के महानतम अविष्कारकों में से एक था.
अमेरिका के महानतम अविष्कारक स्टीव जाब्स नहीं रहे | स्मार्टफोन
  • 9/10
जाब्स के निधन पर जारी एक बयान पर ओबामा ने कहा, ‘विश्व ने एक दूरदृष्टा खो दिया है. निधन का समाचार सुनकर मैं और मिशेल स्तब्ध हैं. स्टीव अमेरिका के महानतम अविष्कारकों में से एक थे. उनमें अलग सोचने का हौसला था. उनमें यह विश्वास करने का साहस था कि वह दुनिया को बदल सकते हैं और ऐसा करने की पर्याप्त प्रतिभा भी थी.’
Advertisement
अमेरिका के महानतम अविष्कारक स्टीव जाब्स नहीं रहे | स्मार्टफोन
  • 10/10
ओबामा ने कहा, ‘अपने गैराज से दुनिया की सबसे सफल कंपनी की नींव रखने वाले जाब्स ने अमेरिकी कौशल की मिसाल कायम की. कंप्यूटर को लघु आकार देकर और इंटरनेट को हमारी जेब तक पहुंचाकर उन्होंने न सिर्फ सूचना क्रांति को सुगम बनाया बल्कि इसे सहज और मजेदार भी बना दिया. स्टीव अकसर कहा करते थे कि वह अपने जीवन का हर दिन इस तरह जीते हैं जैसे वह उनके जीवन का अंतिम दिन है. उन्होंने हमारा जीवन बदल दिया, उद्योग जगत को एक नयी परिभाषा दी ओर मानव इतिहास में दुर्लभतम स्थान हासिल किया. उन्होंने दुनिया को देखने का हमारा नजरिया बदल दिया.’
Advertisement
Advertisement