पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने मुर्शिदाबाद पिता-पुत्र हत्या मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस सूत्र ने इंडिया टुडे को पुष्टि की है कि मुर्शिदाबाद जिले के शमसेरगंज निवासी फेकरुल एसके उर्फ मोहक (24) को शनिवार रात पश्चिम बंगाल पुलिस की एसटीएफ ने हावड़ा जिले के डोमजूर इलाके से गिरफ्तार किया है.
एसटीएफ सूत्र का दावा है कि वह उन लोगों में से एक था, जिसने 12 अप्रैल को मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा के दौरान पीड़ितों पर धारदार हथियार से हमला किया था और पिता-पुत्र की हत्या कर दी थी.
क्या था पूरा मामला?
पिछले दिनों मुर्शिदाबाद के जाफराबाद में पिता गोविंद दास और उनके बेटे चंदन दास की निर्ममता से हत्या कर दी गई थी. लूटपाट के दौरान जब पिता और बेटे ने लूटपाट रोकने की कोशिश की तो दोनों को घर से खींचकर पीट पीटकर मार दिया गया. वक्फ कानून के विरोध में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा के दौरान मारे गए गोविंद दास और उनके बेटे चंदन दास के परिवार ने मामला बढ़ने के बाद झारखंड में शरण ली.
यह भी पढ़ें: बंगाल की CM ममता बनर्जी मई के पहले हफ्ते में जाएंगी मुर्शिदाबाद, हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का करेंगी दौरा
मुर्शिदाबाद हिंसा के बाद गोविंद दास के परिवार के 13 सदस्य जान बचाकर झारखंड पहुंचे. झारखंड के साहिबगंज के राजमहल में इस परिवार ने शरण ली. मुर्शिदाबाद में नाश्ते की दुकान चलाने वाले गोविंद दास (72) और उनका 40 साल का बेटा हिंसा में मारा गया था.