scorecardresearch
 

बंगाल विधानसभा में BJP विधायकों ने लहराए काले झंडे, मांगा स्पीकर का इस्तीफा

सदन में भाजपा के विरोध पर प्रतिक्रिया देते हुए स्पीकर बिमान बनर्जी ने कहा कि जिस तरह विपक्षी विधायक प्रदर्शन कर रहे हैं, उस तरह से इस्तीफा नहीं मांगा जाता है. बनर्जी ने अपने कक्ष में मीडिया से बात करते हुए कहा, "संविधान में यह प्रावधान है कि अध्यक्ष अपनी कुर्सी कैसे छोड़ेंगे."

Advertisement
X
पश्चिम बंगाल विधानसभा स्पीकर के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए बीजेपी विधायक
पश्चिम बंगाल विधानसभा स्पीकर के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए बीजेपी विधायक

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पश्चिम बंगाल विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी पर पक्षपाती होने का आरोप लगाया है. राज्य के विपक्षी भाजपा विधायकों ने गुरुवार को काले झंडे लहराए और उनके इस्तीफे की मांग करते हुए सदन से वॉकआउट किया.

वहीं स्पीकर बिमान बनर्जी ने कहा कि वह बीजेपी सदस्यों को बाहर रखकर विधानसभा नहीं चलाना चाहते, लेकिन वे "नियमों की अवहेलना" करने की कोशिश कर रहे हैं. दिन की कार्यवाही शुरू होने के तुरंत बाद, भाजपा विधायकों ने काले झंडे लहराए और स्पीकर के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. बीजेपी विधायकों ने आरोप लगाया कि वह निष्पक्ष नहीं हैं और सदन में लोकतंत्र को कुचला जा रहा है.

बीजेपी विधायकों का प्रदर्शन

शोरगुल के बीच विनियोग विधेयक पर चर्चा शुरू हुई. कुछ भाजपा विधायक सदन के वेल में आ गए और विरोध करते हुए विधानसभा के दस्तावेज फाड़ दिए. 35 मिनट से अधिक समय तक प्रदर्शन करने के बाद, भाजपा विधायकों ने विधानसभा से वॉकआउट कर दिया. भगवा पार्टी के विधायकों ने विधानसभा परिसर के बाहर स्पीकर का पुतला भी जलाया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में वोटर लिस्ट विवाद, बांग्लादेशी-रोहिंग्या घुसपैठियों को लेकर राजनीति गरमाई

उन्होंने आरोप लगाया कि बनर्जी भाजपा विधायकों को सदन में बोलने की अनुमति नहीं दे रहे हैं. विपक्षी विधायकों का नेतृत्व विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी कर रहे थे. सदन में भाजपा के विरोध पर प्रतिक्रिया देते हुए स्पीकर बनर्जी ने कहा कि इस तरह से इस्तीफा नहीं मांगा जाता है. बनर्जी ने अपने कक्ष में मीडिया से बात करते हुए कहा, "संविधान में यह प्रावधान है कि अध्यक्ष अपनी कुर्सी कैसे छोड़ेंगे, लेकिन अध्यक्ष की ओर दौड़ना और चिल्लाना (उनका इस्तीफा मांगना) - ऐसा कभी नहीं हुआ."

स्पीकर का आरोप

विपक्षी भाजपा पर अशांत स्थिति पैदा करने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए स्पीकर ने कहा कि उन्होंने सुना है कि उन्होंने बुधवार को बरुईपुर में अव्यवस्था को बढ़ावा देने का प्रयास किया. बनर्जी दक्षिण 24 परगना के बरुईपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं, जहां भाजपा विधायक विधानसभा में सत्ता पक्ष के प्रति अध्यक्ष के पक्षपातपूर्ण रवैये के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए रैली करने गए थे.

यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में BJP को बड़ा झटका, TMC में शामिल हुईं सुवेंदु अधिकारी की करीबी विधायक तापसी मंडल

विधानसभा परिसर के बाहर विपक्षी विधायकों द्वारा उनका पुतला जलाने पर प्रतिक्रिया देते हुए बनर्जी ने मजाकिया अंदाज में कहा, "मुझे नहीं पता कि वे ऐसा करके मेरी लंबी उम्र की कामना कर रहे थे या कुछ और."  बनर्जी ने 2023 में शीतकालीन सत्र के दौरान लगातार विरोध प्रदर्शन को लेकर लोकसभा से करीब 100 विपक्षी सांसदों को निलंबित किए जाने का परोक्ष संदर्भ देते हुए कहा, "हमारे नियम इस बारे में स्पष्ट हैं कि क्या किया जा सकता है और क्या नहीं. अगर वे नियमों की अवहेलना करने की कोशिश करते हैं तो मैं क्या कर सकता हूं? मैं लोकसभा की तरह उन्हें सदन से बाहर रखकर सदन नहीं चलाना चाहता हूं."

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement