उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर स्थित डीएवी कॉलेज में एक दर्दनाक घटना सामने आई. जहाँ बीए के छात्र उज्ज्वल राणा ने कथित तौर पर फीस को लेकर हुए विवाद और उत्पीड़न के बाद कॉलेज परिसर में खुद को आग लगा ली. घटना से पहले, उज्ज्वल ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि 'अगर मैं आत्महत्या करता हूं या मुझे कुछ होता है, तो इसके जिम्मेदार कॉलेज के प्रधानाचार्य और कुछ पुलिसकर्मी होंगे'.