कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की गठबंधन के बाद यूपी की सियासत दिलचस्प हो गई है. एक INDIA गठबंधन मजबूत दिख रही है तो दूसरी तरफ बीजेपी ने छोटे दलों को जोड़कर अपना कुनबा बढ़ाया है. वहीं मायावती की अकेले चलने की नीति ने सियासी लड़ाई को त्रिकोणीय बना दिया है. अब इसस किस दल को फायदा होगा? इस वीडियो में समझिए.