लखनऊ के KGMU अस्पताल में लव जिहाद का मामला अब गंभीर रूप ले चुका है, जहां धर्मांतरण की साजिश भी सामने आई है. आरोपी डॉक्टर रमीज मलिक के मोबाइल फोन से पुलिस ने कई अहम वीडियो, तस्वीरें और चैट्स बरामद की हैं, जिनमें जाकिर नाईक के वीडियो भी शामिल हैं. आरोपी कई महिलाओं से संपर्क में था और इन पर पूछताछ भी जारी है.