कांवड़ यात्रा की शुरुआत 11 जुलाई से हो रही है. यात्रा मार्ग पर खानपान की पवित्रता बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए गए हैं. इसी बीच, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की सीमा पर स्थित एक ढाबे पर खाने में प्याज मिलने को लेकर कांवड़ियों ने हंगामा किया. नाराज कांवड़ियों ने ढाबे को घेर लिया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ढाबे को तत्काल बंद करवा दिया गया.