धर्मगुरु आशुतोष महाराज को डॉक्टरों ने 29 जनवरी 2014 को क्लीनिकली डेड मान लिया था, लेकिन उनके शिष्य ये बात मानने को अब भी तैयार नहीं हैं. बीते दस साल से आशुतोष महाराज का शरीर डीप फ्रीजर में सुरक्षित रखा है. शिष्यों को लगता है कि कभी किसी रोज महाराज समाधि से बाहर निकलेंगे. अब लखनऊ के आश्रम में उनकी शिष्या आशुतोषांबरी ने 28 जनवरी को समाधि ले ली.