देशभर से लड़कियों और महिलाओं से छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आती रहती हैं. इन घटनाओं को रोकने के लिए सरकार और पुलिस लगातार मुहिम चलाती रहती है. महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के मैक्सफोर्ट स्कूल में पढ़ने वाली दो छात्राओं ने मेरठ की रहने वाली नीमल सिंह की मदद से 'एंटी रेप ब्लूटूथ जींस' तैयार की है, जो किसी भी तरह के मुश्किल समय में मददगार साबित होगी.
ब्लूटूथ नैनो डिवाइस तकनीक से बनी यह जींस मुश्किल समय में किसी महिला या लड़की की मदद कर सकती है. महिलाएं इसके बटन से अपनी लोकेशन की जानकारी पुलिस और परिजनों को दे पाएंगी. ब्लूटूथ जींस बनाने वाली रिद्धिमा दयाल और कशिश का कहना है कि देश ही नहीं, दुनिया में हर घंटे में किसी न किसी महिला को छेड़छाड़, रेप या घरेलू हिंसा का शिकार होना पड़ता है. ऐसी स्थिति में यह जींस काफी मददगार साबित होगी.
देर रात तक ऑफिस में काम करने वाली महिलाओं को मिलेगी सुरक्षा
'एंटी रेप ब्लूटूथ जींस' उन महिलाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई है, जो जॉब करती हैं. जिन्हें देर रात तक ऑफिस में काम करना पड़ता है. जींस में लगी डिवाइस महिलाओं की मदद करने के साथ उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ाएगी. इस डिवाइस के जरिए 24 घंटे महिलाएं खुद को अपने परिजनों, दोस्तों और पुलिस के साथ जोड़कर रख सकती हैं.
जींस में लगा ब्लूटूथ नैनो डिवाइस आसानी से फोन में कनेक्ट हो जाएगा. इस बटन को टच करते ही ब्लूटूथ एक्टिवेट हो जाएगा और फोन से 3 नंबरों पर अलर्ट सेंड कर देगा. डिवाइस की मदद से घर वालों को पता चल जाएगा कि महिला किसी मुसीबत में हैं.
परिवार के लोग आसानी से महिला की लोकेशन को भी ट्रेस कर पाएंगे. महिला सुरक्षा के लिए तैयार की गई इस जींस को अगर सरकार या किसी कंपनी का सहयोग मिलता है, तो जल्द ही इसे बाजार में भी लांच किया जा सकता है.
दूसरे कपड़ों में भी लगा सकते हैं बटन
सेफ्टी जींस में लगे डिवाइस को आसानी से निकाला जा सकता है, जिससे जींस को आसानी से धोया जा सकता है. साथ ही डिवाइस को किसी दूसरे कपड़े में भी लगाया जा सकता है. यह एक घंटे की चार्जिंग के बाद 7 दिनों तक काम करेगा.