scorecardresearch
 

घर में होने वाली पार्टी के लिए सास के साथ सामान लेने बाजार गई थी बहू, Lover के साथ हुई रफूचक्कर

सास के साथ बहू न्यू ईयर की पार्टी का सामान खरीदने बाजार गई थी. जब सास का सामान खरीदने में ध्यान लगा तो उधर बहू मौका पाकर अपने प्रेमी संग रफूचक्कर हो गई. उत्तर प्रदेश के बांदा का यह मामला है. महिला को भगाकर ले जाने वाला प्रेमी पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश का रहने वाला है.

Advertisement
X
(सांकेतिक तस्वीर)
(सांकेतिक तस्वीर)

UP News: सास के साथ न्यू ईयर पार्टी का सामान खरीदने गई एक बहू बाजार से अपने प्रेमी संग रफूचक्कर हो गई. ससुरालवालों ने महिला को खूब ढूंढने की कोशिश की लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. उत्तर प्रदेश के बांदा का यह मामला है.   

शहर की एक महिला अपनी सास के साथ न्यू ईयर की पार्टी का सामान खरीदने बाजार गई थी. जब सास का सामान खरीदने में ध्यान लगा तो उधर बहू मौका पाकर अपने प्रेमी संग रफूचक्कर हो गई. 

पति से लगाकर ससुर ने सभी जगह खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका. अंत में ससुर ने थाने पहुंचकर बहू की खोजबीन की गुहार लगाई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर सर्विलांस के माध्यम से महिला की तलाश करनी शुरू कर दी है. लापता महिला मध्यप्रदेश की रहने वाली है. 

यह मामला बांदा जिले के बिसंडा थाना इलाके का है. जहां के रहने वाले पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी और बहू एक जनवरी यानी New Year के दिन बिसंडा कस्बे में बाजार सामान लेने गई थी. लेकिन अचानक बाजार से लापता हो गई और शाम को घर भी नहीं आई. खोजबीन की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका है.

Advertisement

जानकारी हुई कि मध्यप्रदेश का रहने वाला एक युवक उसको बहला फुसलाकर भगा ले गया है. पीड़ित ससुर ने पुलिस से शिकायत कर बहु को खोजने की गुहार लगाई है. साथ ही आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है.

बताया जा रहा कि बहू मध्यप्रदेश की रहने वाली है, आरोपी भी वहीं का रहने वाला है. शादी के अभी महज 3 साल ही हुए हैं. 

SHO बिसंडा श्यामबाबू शुक्ला ने बताया कि कस्बा बिसंडा के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी बहू के लापता होने की शिकायत की है, जिस पर तत्काल एफआईआर दर्ज की गई है. सर्विलांस के जरिये ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है. आरोपी मध्यप्रदेश का रहने वाला है, आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement