यूपी के आगरा में पुलिस ने बड़े अवैध धर्मांतरण सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है. इस गैंग के सरगना अब्दुल रहमान कुरैशी समेत करीब दर्जन भर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जांच में पता चला है कि ये गैंग अबतक सैकड़ों लोगों का धर्मांतरण करा चुका है. इसके तार कई राज्यों तक फैले हुए हैं. वहीं, अब्दुल रहमान के बारे में पता चला है कि वह खुद कन्वर्टेड मुस्लिम है.
पुलिस के मुताबिक, धर्मांतरण गैंग का सरगना अब्दुल रहमान कुरैशी पहले हिंदू धर्म को फॉलो करता था. वह मूल रूप से फिरोजाबाद जिले का निवासी है. पूर्व में उसका नाम महेंद्र पाल जादौन उर्फ पप्पू था. लेकिन 1990 में वह ईसाई बन गया. इसके कुछ साल बाद इस्लाम स्वीकार कर लिया. फिर धर्मांतरण के काले खेल में शामिल हो गया. बताया जा रहा है कि अब्दुल रहमान की पत्नी और दोनों बेटों की पत्नियां भी कन्वर्टेड मुस्लिम हैं. ये भी पहले हिंदू ही थीं.
यह भी पढ़ें: गोवा की आयशा यूपी में बांटती थी करोड़ों रुपए, मनोज खरीदता था मोबाइल... खुला आगरा के धर्मांतरण गैंग का सारा कनेक्शन
बीते दिनों अब्दुल रहमान उर्फ महेंद्र को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया. अब्दुल रहमान को धर्मांतरण से जुड़े लोग 'रहमान चाचा' कहते थे. वह एक यूट्यूब चैनल चलाता था और अपने पॉडकास्ट के जरिए 'इस्लामी कट्टरपंथ' और हिंदू धर्म के खिलाफ नफरत भरा प्रोपेगेंडा फैलाता था. साथ ही हिंदू लड़कियों को इस्लाम में कन्वर्ट करने के लिए अपने गैंग के लोगों को ट्रेनिंग देता था. उसके गैंग के लोगों द्वारा सोशल मीडिया के जरिए हिंदू धार्मिक प्रतीकों का अपमान किया जाता था और उन्हें 'बुतपरस्त' बताकर मानसिक रूप से कमजोर किया जाता था.
जानिए अब्दुल रहमान कुरैशी के बारे में
आपको बता दें कि अब्दुल रहमान फिरोजाबाद के थाना रजावली गांव रामगढ़ का रहने वाला है. लगभग 30 वर्ष पहले वह गांव से गायब हो गया था. महेंद्र के पिता प्रेमपाल जादौन ने ग्रामीणजनों को बताया कि बेटा मुंबई में रह रहा है. गांव से जाने के बाद सिर्फ एक बार महेंद्र वापस घर आया. उसका घर-खेत सब बिक चुका है.
यह भी पढ़ें: आगरा धर्मांतरण रैकेट का मास्टरमाइंड दिल्ली से गिरफ्तार, घर से बरामद हुई 'लव जिहाद' की शिकार हिंदू लड़की
ग्रामीणों के अनुसार, अब्दुल रहमान उर्फ महेंद्र के पिता का नाम प्रेमपाल जादौन था. प्रेमपाल के तीन बेटे थे. बड़े बेटे ने एक मुस्लिम महिला से शादी कर ली थी. बीच वाले बेटे की हत्या हो गई थी और तीसरे नंबर पर था पप्पू उर्फ महेंद्र. बाद में महेंद्र सिंह जादौन ने भी धर्म परिवर्तन कर लिया और उसका नया नाम हो गया अब्दुल रहमान.
ग्रामीण बताते हैं कि सोमवार तड़के पुलिस किसी शख्स को मुंह पर कपड़ा बांधकर लाई थी. वह महेंद्र उर्फ अब्दुल रहमान हो सकता है. क्योंकि, पुलिस प्रेमपाल सिंह के घर आई और वहां रह रहे लोगों से जानकारी जुटाई. लोग कहते हैं कि मुंह पर कपड़ा बंधा होने के कारण वह ठीक से पहचान नहीं पाए लेकिन उन्हें यह जानकारी है कि जिसे पुलिस लाई थी वह महेंद्र ही था.