आगरा में पुलिस ने एक बड़े अवैध धर्मांतरण सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने 6 राज्यों से 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें अब्दुल रहमान कुरैशी मुख्य सरगना है. जांच में पता चला कि यह गैंग सैकड़ों लोगों का धर्मांतरण करा चुका है और अपना नेटवर्क मजबूत करने में जुटा था. अब्दुल रहमान खुद कन्वर्टेड मुस्लिम है इसका असल नाम महेंद्र पाल जादौन है. 1990 में वह पहले ईसाई बना और फिर कुछ साल बाद मुस्लिम. उसकी पत्नी और दोनों बेटों की पत्नियां भी कन्वर्टेड मुस्लिम हैं.