scorecardresearch
 

कानपुर में आग का तांडव, 40 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख, 2 घंटे बाद पहुंची दमकल की गाड़ियां

कानपुर के साढ़ थाना क्षेत्र के उदईपुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में गेहूं की फसल में आग लगने से किसानों की 40 बीघा से ज्यादा फसल जलकर राख हो गई. ग्रामीणों का आरोप है कि आग लगने की सूचना देने के लिए वह लगातार कंट्रोल रूम में फोन करते रहे. पर वहां किसी ने फोन नहीं उठाया. करीब ढाई घंटे बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची.

Advertisement
X
गेहूं के खेत में लगी भीषण आग
गेहूं के खेत में लगी भीषण आग

कानपुर के साढ़ थाना क्षेत्र के उदईपुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में गेहूं की फसल में आग लग गई. जिसकी वजह से एक दर्जन से ज्यादा किसानों की चालीस बीघा से ज्यादा फसल जलकर राख हो गई. ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तेज हवा के कारण आग फैलती गई. आरोप है कि सूचना देने के करीब 2 से ढाई घंटे बाद फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक आग काफी फसल को खाक कर चुकी थी. 

पीड़ित किसान जय नारायण ने बताया कि समय पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर नहीं पहुंची. इन सबके बीच ग्रामीणों ने खेतों में लगे ट्यूबवेल चलाकर और ट्रैक्टरों से आसपास जुताई कर किसी तरह से फसल को बचाया. लेकिन तेज हवा के चलते 15 किसानों की फसल बर्बाद कर चुकी थी. 

गेहूं के खेत में लगी भीषण आग 

ग्रामीणों का आरोप है कि आग लगने की सूचना देने के लिए वह लगातार कंट्रोल रूम में फोन करते रहे. पर वहां किसी ने फोन नहीं उठाया. करीब ढाई घंटे बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची लेकिन तब तक करीब 40 बीघा गेहूं की फसल जलकर स्वाह हो चुकी थी. आग की वजह से किसानों का लाखों का नुकसान हुआ. 

40 बीघा फसल जलकर हुई थी खाक

बता दें, हाल ही में कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव में अचानक खेतों में खड़ी फसल में आग लग गई थी. जिसमें  लगभग 15 बीघे में उगी गेहूं की फसल तबह हो गई थी. कुछ ही घटों में किसान की सालभर की मेहनत देखते ही देखते राख हो गई. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement