scorecardresearch
 

उपराष्ट्रपति धनखड़ ने सीएम योगी को बताया 'पर्सन ऑफ एक्शन', कहा- एक समय था जब कुछ लोग...

उपराष्ट्रपति ने कहा कि हम सभी यूपी की पहले की स्थिति के बारे में जानते हैं. एक समय था जब कुछ लोग लॉ एंड ऑर्डर को हल्के में लेते थे. सीएम योगी की लीडरशिप में आज कानून का राज है. आज कानून-व्यवस्था के मामले में यूपी देश ही नहीं बल्कि दुनिया में रोल मॉडल बन गया है.

Advertisement
X
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़. (फाइल फोटो)
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़. (फाइल फोटो)

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रविवार को गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा की और उन्हें 'पर्सन ऑफ एक्शन' का सिंबल बताया. उपराष्ट्रपति ने कहा कि जब उन्हें बताया गया कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बात करना चाहते हैं, तो ये उनके लिए काफी सुखद था.

अपने संबोधन में उपराष्ट्रपति ने कहा कि हम सभी यूपी की पहले की स्थिति के बारे में जानते हैं. तब कानून-व्यवस्था और विकास जैसे मुद्दे चिंता का विषय थे. एक समय था जब कुछ लोग लॉ एंड ऑर्डर को हल्के में लेते थे. सीएम योगी की लीडरशिप में आज कानून का राज है. कोई कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, सभी कानून के प्रति जवाबदेह हैं.

'यूपी देश ही नहीं बल्कि दुनिया में रोल मॉडल बन गया है'

आज कानून-व्यवस्था के मामले में यूपी देश ही नहीं बल्कि दुनिया में रोल मॉडल बन गया है. यह कहते हुए खुशी हो रही है कि अब यूपी उद्योगों के लिए पसंदीदा स्थान बन गया है. प्रदेश रक्षा उत्पादन (Defense Production) का एक महत्वपूर्ण केंद्र बनने की राह पर है. उपराष्ट्रपति ने सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा कि दीक्षांत समारोह में योगी का भाषण किसी नेता नहीं बल्कि एक आध्यात्मिक गुरु, एक टीचर और दूरदर्शी व्यक्ति का था. 

Advertisement

छात्रों को नए संसद भवन में आने का न्योता

उपराष्ट्रपति ने सीएम योगी से गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय को नालंदा और तक्षशिला विश्वविद्यालयों के स्तर तक ले जाने की बात कही. उन्होंने छात्रों से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, क्वांटम कंप्यूटिंग और इंटरनेट ऑफ थिंग्स के क्षेत्र में रुचि बढ़ाने के लिए कहा. कहा कि देश तेजी से प्रौद्योगिकी के केंद्र के रूप में उभर रहा है. उन्होंने छात्रों को नए संसद भवन में आने का न्योता दिया. 

'ऐसे समय में युवाओं को चुप नहीं रहना चाहिए'

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दुख होता है जब कोई सांसद हार्वर्ड जाकर कहता है कि भारत में लोकतंत्र खतरे में है. जबकि भारत दुनिया का एकमात्र देश है, जहां गांव से लेकर संसद तक लोकतंत्र है. जब भारत बढ़ रहा है तो मुट्ठी भर लोग इसे खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे समय में युवाओं को चुप नहीं रहना चाहिए.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement