बुधवार तड़के अलीगढ़- कानपुर हाईवे पर भीषण हादसा हो गया. यहां जलालपुर पनवारा के पास मोटरसाइकिल और ट्रक की टक्कर में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया.
क्षेत्राधिकारी (नगर) कमलेश कुमार के अनुसार, घटना मंगलवार रात की है, जब पाल चौराहे के पास उनकी मोटरसाइकिल सामने से आ रहे कंटेनर ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल कुछ दूर तक घसीटने के बाद उसमें आग लग गई.
कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान 27 साल की रजनी, 50 साल के टिंकू जाटव और करीब 30 साल के एक अज्ञात व्यक्ति के रूप में हुई है. भदर गांव निवासी रजनी के पति 32 साल के गुड्डू को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें कन्नौज के तिर्वा स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. शुरुआती जांच में पता चला है कि दुर्घटना के समय पीड़ित मक्कापुरवा गांव से लौट रहे थे. उन्होंने बताया कि पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और आगे की जांच जारी है.
इधर, यूपी के ही जालौन में एक अन्य हादसे में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर बुधवार को एक कार और ट्रक की टक्कर में एक नवजात बच्ची समेत एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई तथा दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. ये हादसा सुबह तड़के हुआ.