उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार का एक बयान वायरल हो रहा है. ये बयान डीजीपी ने 1 अप्रैल को नोएडा में दिया था. प्रशांत कुमार ने नोएडा पुलिस के सामने कहा कि 'महानगरों में देखा गया है कि अब तो कोई बड़ा माफिया यहां बचा नहीं है. आप अच्छी तरह जानते होंगे पूरा उत्तर प्रदेश दस्यु मुक्त और माफिया मुक्त हो चुका है.'
'नए तरीके के माफिया आ गए हैं'
डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा, 'लेकिन अब एक नए तरीके के माफिया आ गए हैं. ये नए तरीके के माफिया अच्छी पोजिशन पर रहते हुए गठजोड़ बनाते हैं. ये दुर्भाग्य है कि ये प्रजातंत्र के मूल स्तंभ से जुड़े हुए लोग हैं जो एक नेक्सस बनाकर पुलिस पर दबाव बना रहे हैं.'
उन्होंने कहा, 'ये बहुत तरीके से हो रहा है. हर महानगर में हो रहा है, जिस पर मुख्यमंत्री ने कड़ी कार्रवाई करने को कहा है. उस पर कार्रवाई की भी गई है और आगे भी की जाएगी.' प्रशांत कुमार के इस बयान ने एक साथ कई सवाल खड़े कर दिए हैं.
DGP के बयान से खड़े हुए कई सवाल
सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर उत्तर प्रदेश के डीजीपी की नजर में ये नया माफिया कौन है? डीजीपी का इशारा किस की तरफ है? कौन है जो अच्छी पोजिशन पर है? कौन है जो प्रजातंत्र के मूल स्तंभ में है और नेक्सस बनाकर पुलिस पर प्रेशर डाल रहा है? डीजीपी का बयान इन दिनों चर्चा में बना हुआ है.