scorecardresearch
 

महाकुंभ: बसंत पंचमी के अमृत स्नान पर योगी सरकार चलाएगी स्पेशल बसें, जानिए कहां से मिलेंगी

प्रयागराज के महाकुंभ में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर करोड़ों श्रद्धालु पवित्र संगम में डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं. इसे ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) ने यात्रियों की सुविधा के लिए 2,500 विशेष बसों की व्यवस्था की है.

Advertisement
X
यह AI से बनाई गई तस्वीर है. इसका इस्तेमाल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है.
यह AI से बनाई गई तस्वीर है. इसका इस्तेमाल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है.

प्रयागराज के महाकुंभ में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर करोड़ों श्रद्धालु पवित्र संगम में डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं. इसे ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) ने यात्रियों की सुविधा के लिए 2,500 विशेष बसों की व्यवस्था की है.

35 करोड़ लोगों ने त्रिवेणी में डुबकी लगाई
सोमवार को होने वाले इस त्योहार के साथ ही लाखों तीर्थयात्री और पर्यटक त्रिवेणी के पवित्र तट पर पहुंचने लगे हैं. यूपी सरकार ने एक बयान में कहा कि 2 फरवरी की शाम तक लगभग 35 करोड़ लोगों ने त्रिवेणी में डुबकी लगाई थी. बयान में कहा गया है कि यूपीएसआरटीसी ने श्रद्धालुओं की सुचारू और आसानी से वापसी के लिए चार अस्थायी बस स्टेशनों से संचालित 2,500 बसें आरक्षित की हैं.

इसमें कहा गया है कि सबसे अधिक 1500 बसें झूंसी से हैं. इसके बाद लखनऊ जाने वाले यात्रियों के लिए बेला कछार में 600, कानपुर जाने वाले यात्रियों के लिए नेहरू पार्क में 300 और मिर्जापुर और बांदा जाने वाले पर्यटकों के लिए 100 बसें हैं.

बयान में कहा गया है कि इसके अलावा, महाकुंभ के निकट अस्थायी बस स्टेशनों और प्रमुख स्थानों के बीच श्रद्धालुओं को लाने-ले जाने के लिए हर दो मिनट में 550 शटल बसें चलेंगी. भीड़भाड़ को रोकने के लिए विशेष इंतजाम लागू किए गए हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement