scorecardresearch
 

Saharanpur: जमीयत हिमायतुल इस्लाम के अध्यक्ष को मिला प्राण प्रतिष्ठा का न्योता, बोले- मैं जरूर जाऊंगा

सहारनपुर में जमीयत हिमायतुल इस्लाम के अध्यक्ष और मुस्लिम स्कॉलर कारी अबरार जमाल को मिला प्राण प्रतिष्ठा का न्योता. राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से 22 जनवरी को होने वाले के कार्यक्रम का निमंत्रण मिलने पर उन्होंने ट्रस्ट का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि स्मृति ईरानी जब मदीना जा सकती हैं, तो मैं प्राण प्रतिष्ठा में क्यों नहीं जा सकता? 

Advertisement
X
कारी अबरार जमाल बोले- देशवासियों राम मंदिर की बनने की बहुत-बहुत बधाई.
कारी अबरार जमाल बोले- देशवासियों राम मंदिर की बनने की बहुत-बहुत बधाई.

सहारनपुर में जमीयत हिमायतुल इस्लाम के अध्यक्ष और मुस्लिम स्कॉलर कारी अबरार जमाल को राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से 22 तारीख को अयोध्या में हो रहे राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का ऑनलाइन मोबाइल पर निमंत्रण मिला है. कारी अबरार जमाल ने बताया कि उन्हें ट्रस्ट की तरफ से कॉल आया और उन्होंने कहा कि हमने आपको निमंत्रण भेजा है. यह भी बताया गया कि निमंत्रण की हार्ड कॉफी भी स्पीड पोस्ट से आज शाम तक आपके पास आ जाएगी. 

राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से निमंत्रण मिलने के बाद अबरार जमाल बहुत खुश हैं. उनका कहना है कि वह अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जरूर जायेंगे. उन्होंने बताया कि “जहां तक मुझे पता है मुस्लिम लोगों में चार से 6 लोगों को ही निमंत्रण मिला है. जिन-जिन लोगों को निमंत्रण मिला है, उन सभी की अपनी-अपनी अलग राय है. 

यह भी पढ़ें- मंदिर में राम भजन, ढोल-मंजीरा और... Jhansi में मुस्लिम महिलाओं पर चढ़ा रामभक्ति का रंग

वे लोग जाएंगे या नहीं जाएंगे, मुझे नहीं पता. मगर, मुझे निमंत्रण मिला है, मैं जरूर जाऊंगा. अयोध्या एक धार्मिक जगह है. इसी तरह मस्जिद भी धार्मिक जगह है. अगर साधु-संत मस्जिदों में आ सकते हैं, तो मुस्लिम अयोध्या क्यों नहीं जा सकता? आप सभी लोगों को मुबारकबाद. करीबन 500 साल पुराना झगड़ा हिंदू मुसलमानों के बीच खाई बनी हुई थी, वह दूर हुई है. मैं सभी देशवासियों राम मंदिर की बनने की बहुत-बहुत बधाई देता हूं.

Advertisement

कोर्ट के फैसले पर बना राम मंदिर, परेशानी की क्या बात?

उन्होंने कहा कि देश में अमन और शांति कायम रखने के लिए एक दूसरे के बुलावे पर जरूर जाना चाहिए. राम मंदिर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बन रहा है. मगर, अभी भी कुछ लोग ऐसे हैं, जो इसको गलत ठहरा रहे हैं. यह वही लोग हैं, जो कहते हैं मुसलमान कोर्ट के फैसले पर भरोसा रखता है. 

यह भी पढ़ें- Pilibhit: पूजन के बाद 21 फीट लंबी बांसुरी आयोध्या हुई रवाना, मुस्लिम महिला ने रामलला के लिए बनाई

जब तमाम मुसलमान कोर्ट के फैसले पर भरोसा रखते हैं, तो परेशानी की क्या बात है? फिर भी परेशानी होती है, तो फिर यह दोगलेपन की बात है. किसी मुसलमान के साथ इंसाफ किया जाता है, तो फिर यह कहते हैं कोर्ट ने इंसाफ किया है. फिर जो सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर के निर्माण का फैसला सुनाया है, तो फिर कहते हैं कि हमारे साथ नाइंसाफी हुई है. मगर, मुसलमान तो दोगला नहीं हो सकता. 

नहीं हो सकती एक मोमिन की दो जुबानें

एक मोमिन की दो जुबान नहीं हो सकती. यह कैसे मोमिन हैं? कैसे मुसलमान हैं? अबरार जमाल ने कहा कि जमीयत उलेमा हिंद और ओवैसी साहब ओवैसी साहब मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र से आते हैं. जमीयत उलेमा हिंद खाली मुस्लिम की सियासत करती है. इन तमाम लोगों को तो जाहिर सी बात है परेशानी होगी. अगर यह लोग यह कह देंगे अपने मंच से आज मुसलमान सुरक्षित है इस सरकार में, तो फिर इन लोगों की छतरी के नीचे कौन जमा हो पाएगा. कोई नहीं. 

Advertisement

पीएम बने मोदी-सीएम बने योगी, हमें तो खतरा नहीं लगता 

इनकी तो दुकान ही सिर्फ इस बेस पर चलती है कि सरकार आपको काट कर खा जाएगी. सरकार आपको कच्चा चबा जाएगी. मगर, जमीयत उलेमा हिंद बचा सकती है. इसी बेस पर आज तक उनकी रोटी सिक रही है. 2014 में तमाम लोगों ने दुआएं कीं कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री न बनें. 2019 में की, फिर मोदी पीएम बने. 2017 में दुआएं कीं कि योगी मुख्यमंत्री न बनें. 2022 में भी की, लेकिन फिर भी वह मुख्यमंत्री बन गए. तमाम मुसलमान जिंदा हैं. हम तमाम लोग अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. हम आज भी इसी लिबास में यहां घूमते हैं. आप तमाम लोगों के बीच रहते हैं. हमें तो कोई खतरा नजर नहीं आता.

इस्लाम की बुनियाद पर बने पाकिस्तान में सुरक्षित नहीं मुसलमान

जो पाकिस्तान इस्लाम के नाम पर स्थापित है और जिसको ला इला इल्लल्लाह की बुनियाद और आलेदा करके बनाया गया था, आज किस वक्त किसी मस्जिद में धमाका हो जाए, इसकी पक्की खबर कोई नहीं है. आदमी नमाज के लिए सजदे में जाता है और सजदे से वह ऊपर उठेगा, यह उसको भी खबर नहीं है.

---- समाप्त ----
इनपुट- राहुल कुमार
Live TV

Advertisement
Advertisement