scorecardresearch
 

Pran Pratishtha Prasad: मेवे के लड्डू, तुलसी दल, राम दीया... Ayodhya में अतिथियों को मिलेगा ये खास प्रसाद, देखें तस्वीरें

रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या की हर गली आध्यात्मिक अनुभूति का अनूठा अहसास कर रही है. कल होने वाले कार्यक्रम को लेकर भव्य तैयारियां की गई हैं. इसी कड़ी में हम बात कर रहे हैं प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रित अतिथियों को मिलने वाले खास 'प्रसादम' की, जो कि काफी खास है.

Advertisement
X
प्राण प्रतिष्ठा में आने वाले अतिथियों को मिलेगा खास प्रसाद.
प्राण प्रतिष्ठा में आने वाले अतिथियों को मिलेगा खास प्रसाद.

सोमवार यानी की 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी. इसको लेकर अयोध्या की हर गली आध्यात्मिक अनुभूति का अनूठा अहसास कर रही है. पूरी रामनगरी धार्मिक उत्साह से सराबोर है. कल होने वाले कार्यक्रम को लेकर भव्य तैयारियां की गई हैं. इसी कड़ी में हम बात कर रहे हैं प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रित अतिथियों को मिलने वाले खास 'प्रसादम' की. मंदिर ट्रस्ट ने अतिथियों को देने के लिए 15 हजार प्रसाद के पैकेट तैयार करवाए हैं. आइए जानते हैं इसमें क्या खास है...

प्रसाद के पैकेट में मेवे के लड्डू, गुड़ रेवड़ी, रामदाने की चिक्की, अक्षत और रोली भी होगी. अक्षत और रोली की भी विशेष पैकिंग की गई है. प्रसाद के पैकेट में विशेष रूप से भगवान विष्णु को प्रिय 'तुलसी दल' भी होगा. प्रसाद की पैकिंग में भी समारोह की भव्यता की झलक देखने को मिलेगी. 

ये भी पढ़ें- जानिए कौन हैं मोहम्मद इस्लाम, जो 35 साल से कर रहे हैं Ramcharitmanas का पाठ
 

ट्रस्ट ने 15 हजार प्रसादम के डिब्बे तैयार करने का ऑर्डर दिया था. ये डिब्बा केसरिया रंग का है. इसमें 'इलायची दाना' भी होगा. इसकी एक वजह ये भी है कि वर्तमान में अस्थाई मंदिर में रामलला के दर्शन करने आने वाले भक्तों को इलायची दाना प्रसाद के रूप में दिया जाता है. इसलिए उसे भी प्रसाद में शामिल किया गया है.

Advertisement

ayodhya ram mandir prasad

इसके अलावा रक्षा सूत्र (कलावा), 'राम दीया' भी डिब्बे में होगा. इसे लोग राम ज्योति जलाने में प्रयोग कर सकते हैं. प्रसाद के डिब्बे पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के लोगो के अलावा महाबली हनुमान के धाम हनुमानगढ़ी का लोगो भी है. इस पर चौपाई लिखी है...
राम नाम रति, राम गति, राम नाम बिस्वास
सुमिरत सुभ मंगल कुसल, दुहुँ दिसि तुलसीदास

ayodhya ram mandir prasad

इसमें राम जन्मभूमि में रामलला की नूतन प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव लिखा हुआ है. साथ ही प्रसादम अयोध्या धाम लिखा है. वैसे तो देशभर से लड्डू और अलग-अलग सामान प्रसाद के रूप में अयोध्या पहुंच रहा है, लेकिन यही वो प्रसाद है, जिसका ऑर्डर श्रीराम ट्रस्ट ने आमंत्रित अतिथियों के लिए दिया था.

ayodhya ram mandir prasad

इसे लखनऊ के छप्पन भोग ने अपनी तरफ से समर्पित किया है. डिब्बे दो खेप में अयोध्या के कारसेवकपुरम भेज दिए गए हैं. छप्पन भोग के रवींद्र गुप्ता ने बताया कि 'राम मंदिर का प्रसाद बनाने का अवसर मिलना सौभाग्य की बात है. इसे पूरी शुद्धता से तैयार किया गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement