scorecardresearch
 

यूपी रोडवेज का न्यू ईयर गिफ्ट, शटल ट्रेन की तरह दौड़ेगी राजधानी एक्सप्रेस बस

उत्तर प्रदेश को नए रंग की बसों का बेड़ा जनवरी माह में ही मिल जाएगा. जिसमें प्रत्येक बस में 52-52 सीट्स होंगी और यह बस नाॅनएसी होंगी. यह बस सेवा वाराणसी-लखनऊ, चंदौली-लखनऊ, सोनभद्र-मिर्जापुर-लखनऊ और अंतिम शक्तिनगर-विंध्यनगर-प्रयागराज-लखनऊ के रूट पर चलेंगी और इसी क्रम में बस वापस भी लौटेंगी.

Advertisement
X
Rajdhani Express bus
Rajdhani Express bus

यूपी रोडवेज बस से यात्रा करने वाले यात्रियों को एक बड़ी खुशखबरी देने जा रहा है. उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम सभी डिस्ट्रिक्ट हेडक्वार्टर से स्टेट कैपिटल को जोड़ने के लिए नाॅन स्टाॅप बस सेवा 'राजधानी एक्सप्रेस' शुरू करने जा रहा है. यात्रियों को इसके लिए सिर्फ एक महीने का और इंतजार करना होगा. वाराणसी परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी जिलों में यह बस सेवा नए साल के तोहफे के तौर पर जनवरी माह में ही शुरू की जा रही है.

स्टॉपेज की संख्या रहेगी कम

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के वाराणसी परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव वर्मा ने बताया कि 'राजधानी एक्सप्रेस' बस सेवा का मकसद है कि कम समय में जिलों के हेड क्वार्टर को राजधानी लखनऊ से जोड़ा जाए. इसके लिए शुरू होने वाली इस सेवा में कम से कम स्टॉपेज को रखना तय किया गया है. फिलहाल उनके परिक्षेत्र में आने वाले सभी जिलों से यह बस सेवा शुरू होने वाली है.

जनवरी महीने में ही मिल जाएगा बसों का बेड़ा

नए रंग के बसों का बेड़ा जनवरी माह में ही मिल जाएगा. जिसमें प्रत्येक बस में 52-52 सीट्स होंगी और यह बस नाॅनएसी होंगी. यह बस सेवा वाराणसी-लखनऊ, चंदौली-लखनऊ, सोनभद्र-मिर्जापुर-लखनऊ और अंतिम शक्तिनगर-विंध्यनगर-प्रयागराज-लखनऊ के रूट पर चलेंगी और इसी क्रम में बस वापस भी लौटेंगी.

लंबे रूट पर दो-दो बसों का परिचालन

Advertisement

यात्रियों की सुविधा को देखते हुए लंबे रूट पर दो-दो बसों का परिचालन किया जाएगा. इसके अलावा जरूरत पड़ने पर भविष्य में और भी बसों को बढ़ाया जा सकता है. इन बसों का किराया सामान्य से 10% तक ज्यादा होगा और इसके टिकट को विंडों के अलावा ऑनलाइन भी प्राप्त किया जा सकेगा. जहां लंबी दूरी की बसें वाराणसी से लखनऊ तक की दूरी तकरीबन 8 घंटे में पूरी करती हैं. वहीं,  'राजधानी एक्सप्रेस' बस सेवा शुरू होने के बाद ये दूरी सिर्फ 4 से 5 घंटे में तय की जा सकेगी.

 

Advertisement
Advertisement