प्रयागराज में 8 अक्टूबर को एयर शो का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए संगम को संवारने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. शो के मद्देनजर सुरक्षा की दृष्टि से सेना की तरफ से तीन से आठ अक्तूबर तक संगम और आसपास के इलाके में किसी तरह की गतिविधि पर रोक लगा दी गई है.
एयर शो के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए सोमवार को साइकिल रैली लेकर संगम पहुंचे एयर मार्शल आरजीके कपूर ने कहा कि यह एयर शो अद्भुत होगा, क्योंकि इसमें राफेल समेत 100 से अधिक विमान अपनी ताकत दिखाएंगे.
100 से ज्यादा विमान अपनी ताकत दिखाएंगे
एयर मार्शल कपूर ने बताया कि इस वर्ष वायुसेना अपनी स्थापना के 91वें वर्ष पूरी कर रही है. इसलिए संगम क्षेत्र में 8 अक्टूबर को एयर शो आयोजित किया जा रहा है.'' उन्होंने कहा, ''पहले एयर शो हिंडन (गाजियाबाद) में होता था, जहां दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्र के लोग ही इसे देख पाते थे. लेकिन इस बार हमने इसे प्रयागराज में आयोजित करने की योजना बनाई. संगम क्षेत्र काफी विशाल होने से यहां बहुत बड़ी तादाद में लोग एयर शो का आनंद उठा सकेंगे.''
इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रयागराज एयर शो के लिए परफेक्ट जगह है. क्योंकि नदी के किनारे बड़ा मैदान है. ऐसे में बड़ी संख्या में लोग एयर शो देख सकते हैं. एयर शो में लड़ाकू विमान हर दिशा में उड़ान भरेंगे. उन्होंने कहा कि इसमें सूर्य किरण और सारंग विमान संगम के ऊपर करीब दो-तीन किलोमीटर के दायरे में अपनी ताकत का प्रदर्शन करेंगे.
एयर शो आठ अक्टूबर को दोपहर ढाई बजे शुरू होगा
वायुसेना ने इस एयर शो के लिए किला घाट के पास नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है और जिला प्रशासन द्वारा संगम क्षेत्र में दर्शकों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है. यह एयर शो आठ अक्टूबर को दोपहर ढाई बजे शुरू होगा.