scorecardresearch
 

मुजफ्फरनगर में दो कांवड़ियों की मौत, सड़क हादसे में गई जान, हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट थे दोनों

मुजफ्फरनगर जिले में अलग-अलग घटनाओं में दो कांवड़ियों की मौत हो गई. हादसे में तीन अन्य घायल भी हो गए. हादसा अज्ञात वाहन की टक्कर से हुआ. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisement
X
कांवड़ यात्रा पर निकले श्रद्धालु (File Photo- ITG)
कांवड़ यात्रा पर निकले श्रद्धालु (File Photo- ITG)

यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में अलग-अलग घटनाओं में दो कांवड़ियों की मौत हो गई. हादसे में तीन अन्य घायल भी हो गए. पहली घटना में, रविवार रात सिमली बाईपास के पास एक पिकअप वाहन के पलट जाने से 28 वर्षीय कांवड़िये अमित की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए. 

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, मामले में थाना प्रभारी (एसएचओ) जयवीर सिंह भाटी ने बताया कि चार कांवड़िये हरिद्वार से गंगाजल लेकर महेंद्रगढ़ लौट रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई. घायलों को अस्पताल ले जाया गया जिनमें एक की मौत हो चुकी थी. फिलहाल, घायलों का इलाज चल रहा है. 

यह भी पढ़ें: Delhi Traffic Advisory: कांवड़ यात्रा के चलते दिल्ली में जाम! 23 जुलाई तक बंद रहेंगे ये रास्ते, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

दूसरी घटना में, दिल्ली के नजफगढ़ निवासी 35 वर्षीय विक्की नामक एक कांवड़िया रविवार शाम दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंचेंडा पुल के पास बेहोशी की हालत में मिला. एसएचओ दिनेश चंद बघेल ने कहा कि विक्की को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

आशंका है कि हरिद्वार से दिल्ली लौटते समय किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से विक्की के सिर में गंभीर चोटें आई थीं, जिससे उसकी मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: कार तोड़ी, CRPF जवान को पीटा... कांवड़ यात्रा में बवाल पर सपा ने उठाए सवाल तो सीएम योगी ने दिया सख्त संदेश

वहीं, मुजफ्फरनगर पुलिस ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर कथित तौर पर नशीले पदार्थों की आपूर्ति करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से प्रतिबंधित सामग्री बरामद की है. अधिकारियों ने बताया कि रविवार शाम सिविल लाइंस इलाके में हुई गिरफ्तारी के दौरान तीनों के पास से 19,450 रुपये नकद भी बरामद किए गए. 

सर्किल ऑफिसर राजू कुमार साब ने बताया कि वैभव, गुलशन कुमार और कृष्ण कुमार के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंसेज (एनडीपीएस) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement