scorecardresearch
 

Delhi Traffic Advisory: कांवड़ यात्रा के चलते दिल्ली में जाम! 23 जुलाई तक बंद रहेंगे ये रास्ते, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों की सुविधा के लिए जानकरी दी है कि 21 जुलाई 2025 सुबह 8 बजे से लेकर 23 जुलाई 2025 सुबह 8 बजे तक कुछ खास इलाके की सड़कें बंद रहेंगी.

Advertisement
X
कांवड़ यात्रा के चलते दिल्ली में जाम समस्या से जूझना पड़ सकता है.
कांवड़ यात्रा के चलते दिल्ली में जाम समस्या से जूझना पड़ सकता है.

दिल्ली में कांवड़ यात्रा के चलते आज, 21 जुलाई, 2025 से 23, जुलाई, 2025 तक कई रास्ते बंद रहेंगे. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है. ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, 21 जुलाई को सुबह 8 बजे से लेकर 23 जुलाई की सुबह 8 बजे तक कुछ खास इलाकों की सड़कें बंद रहेंगी. ये बंदिशें यात्रियों की सुरक्षा और व्यवस्था के चलते लगाई गई हैं.

ये सड़कें बंद

जिन रास्तों पर ये बंदिश रहेंगी, उनमें सबसे पहला है जीटी रोड का अफसारा बॉर्डर से शहदारा तक का इलाका. इसके अलावा सीमापुरी से अफसारा बॉर्डर, आनंद विहार से अफसारा बॉर्डर, जीटी रोड से विवेक विहार अंडरपास तक की सड़कें भी बंद रहेंगी. साथ ही, स्वामी दयानंद मार्ग पर केशव चौक की ओर जाने वाली ट्रैफिक और पूस्ता रोड से शास्त्री पार्क तक भी सड़क बंद रहेगी.

इन रूट्स का करें इस्तेमाल

अगर आप इसी रूट पर यात्रा कर रहे हैं तो चिंता की कोई बात नहीं है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने विकल्प भी दिए हैं. सीमापुरी से अफसारा बॉर्डर जाने वाले यात्री रोड नंबर 56 की ओर बने अंडरपास का इस्तेमाल कर सकते हैं. आनंद विहार से अफसारा बॉर्डर के लिए सीमापुरी वाली ओर बने अंडरपास से गुजरना बेहतर रहेगा. जीटी रोड से विवेक विहार जाने वालों को अफसारा बॉर्डर होते हुए रोड नंबर 56 पर जाना चाहिए. स्वामी दयानंद मार्ग पर जाने वाले लोग विकास मार्ग या NH-9 का सहारा ले सकते हैं. वहीं पूस्ता रोड पर यात्रियों के लिए NH-9 या रिंग रोड के रास्ते सुझाए गए हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली: कांवड़ यात्रा की वजह से 21 से 23 जुलाई तक बंद रहेगा आगरा कनाल रोड

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से कांवड़ यात्रा के दौरान सहयोग करने और सभी के लिए व्यवस्थित और सुरक्षित आवाजाही का माहौल बनाने के लिए सभी ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की है. इस दौरान अपने सफर की योजना पहले से बना लें और ट्रैफिक नियमों का कड़ाई से पालन करें. इससे आपका सफर बेहतर और सुरक्षित रहेगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement