
यूपी के मुजफ्फरनगर में पुलिस ने डकैतों के साथ हुई मुठभेड़ में 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को मार गिराया. मारे गए बदमाश का नाम अजय उर्फ अजयवीर है. उसके पास से एक जर्मन मेड 9mm की पिस्टल, एक देसी तमंचा, कारतूस और लूटी हुई ज्वैलरी व नगदी बरामद हुई है. अजयवीर के ऊपर करीब 20 मुकदमे दर्ज हैं. वह विनोद गड़रिया गिरोह का शातिर बदमाश था.
दरसअल, मंगलवार देर शाम बुढाना कोतवाली पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि जौला गांव के जंगल में कुछ बदमाश छिपे हुए हैं. जिस पर पुलिस ने जंगल की घेराबंदी करते हुए जब बदमाशों को सरेंडर करने की चेतावनी दी तो बदमाशों ने खुद को घिरता देख पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया.
ऐसे में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें ₹25000 का इनामी बदमाश अजय उर्फ अजयवीर गोली लगने से घायल हो गया. उसे पुलिस द्वारा उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उपचार के दौरान घायल बदमाश को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतक बदमाश के पास से पिस्टल, कारतूस, नगदी आदि बरामद की है.
इससे पहले मुजफ्फरनगर के शाहपुर थाना क्षेत्र में भी पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें चार बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हुए थे तो वहीं चार अन्य बदमाशों को भी पुलिस ने कांबिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया था. बताया जा रहा है कि इस गिरोह के 7 बदमाश मौके से भागने में कामयाब हो गए थे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी.

इस बीच सूचना मंगलवार को बुढाना कोतवाली पुलिस को मिली थी कि इस गैंग के कुछ बदमाश जौला गांव के जंगल में छिपे हैं। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ में एक 25 हज़ार के इनामी बदमाश को ढेर कर दिया.
एसएसपी ने बताई पूरी कहानी
मामले में जानकारी देते हुए एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि मुजफ्फरनगर के थाना बुढाना क्षेत्र में एक मुठभेड़ हुई है जिसमें अजय उर्फ अजयवीर नाम के ₹25000 के इनामी डकैत की मृत्यु हो गई है. विदित हो कि पिछले दिनों कुछ डकैतियां हुई थीं जिसमें थाना शाहपुर, एसओजी टीम और थाना मंसूरपुर की टीम लगी हुई थी. इसी क्रम में बीते दिनों एक मुठभेड़ हुई थी जिसमें चार बदमाश घायल हो गए थे और उसमें कुल आठ लोग अरेस्ट हुए थे. जबकि, इसमें सात लोग वांछित थे. इन सातों की अरेस्टिंग के लिए लगातार दबिशें दी जा रही थी.
इसी बीच मंगलवार को तीन बदमाशों की लोकेशन मिल गई. पुलिस ने जब चेकिंग की तो उन्होंने पुलिस पर जानलेवा हमला किया, जिसमें पुलिस ने नियंत्रित फायरिंग की तभी अजय उर्फ अजयवीर नामक बदमाश घायल हो गया. जब उसको अस्पताल ले गए तो वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. सीन ऑफ क्राइम को इंस्पेक्ट किया गया, जहां से जर्मन पिस्टल के साथ एक 315 बोर का तमंचा बरामद हुआ. साथ में 315 बोर के कई कारतूस भी बरामद हुए हैं. लूटी गई ज्वैलरी व कुछ कैश भी बरामद किया गया है.