scorecardresearch
 

UP: कैब से प्रेमिका को लेकर भाग रहा था युवक, ड्राइवर को हुआ शक तो थाने में घुसा दी कार और मचा दिया शोर, फिर...

Merrut News: युवक कैब से युवती को लेकर भाग रहा था. लेकिन तभी कैब ड्राइवर पूरा मामला भांप गया. उसने कार को थाने में लेकर जाकर खड़ी कर दी. जब पूछताछ हुई तो पूरे मामले का खुलासा हो गया.

Advertisement
X
मेरठ: कैब ड्राइवर ने थाने में खड़ी कर दी कार
मेरठ: कैब ड्राइवर ने थाने में खड़ी कर दी कार

यूपी के मेरठ में एक युवक कैब से युवती को लेकर भाग रहा था. लेकिन तभी कैब ड्राइवर पूरा मामला भांप गया. उसने कार को थाने में लेकर जाकर खड़ी कर दी और जोर-जोर से चिल्लाकर पुलिस बुला ली. जब जोड़े से पूछताछ हुई तो पूरे मामले का खुलासा हो गया. जिसके बाद पुलिस ने युवक और युवती को थाने में ही बैठा लिया और उनके परिजनों को सूचना पहुंचा दी. 

मामला मंगलवार की रात मेरठ के मवाना थाने का है. जहां कैब ड्राइवर कार लेकर थाने में घुस गया. पीछे एक युवक और युवती बैठे हुए थे. ड्राइवर ने पुलिसवालों को बताया उसे शक है कि युवक युवती को लेकर घर से फरार हो रहा है. इसलिए उसने गुपचुप तरीके से कार को थाने की तरफ मोड़ दिया. जब पुलिस ने जोड़े से पूछताछ की तो पता चला कि वो दोनों प्रेमी और प्रेमिका हैं और युवक बिना घर में बताए लड़की को लेकर जा रहा था. 

गौरतलब है कि जैसे ही कैब ड्राइवर थाने में कार लेकर घुसा, वो जोर-जोर से चिल्लाने लगा. ये सुनकर थाने में हड़कंप मच गया और सभी पुलिसवाले कार के पास आ गए. इसके बाद ड्राइवर ने पुलिसवालों को पूरा मामला बताया. पूछताछ में पता चला कि युवक खतौली से प्रेमिका को लेकर फरार हो रहा है. इसके बाद पुलिस ने युवक और उसकी प्रेमिका को थाने में बैठा लिया और उनके परिजनों को सूचना दी. 

Advertisement

जानिए पूरा मामला 

बताया जा रहा है कि राजस्थान के जयपुर स्थित बनार गांव निवासी हितेश की दोस्ती लगभग दो साल पहले सोशल मीडिया के जरिए मुजफ्फरनगर के खतौली क्षेत्र की रहने वाली युवती से हुई थी. दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसके बाद दोनों ने घर से भागने का फैसला कर लिया. बीते मंगलवार रात को हितेश ट्रेन से मेरठ आया और यहां से एक कैब बुक करके युवती से मिलने खतौली में उसके गांव पहुंचा.

यहां से हितेश ने प्रेमिका को कार में बैठा लिया और ड्राइवर से वापस चलने के लिए कहा. प्रेमिका काफी घबराई हुई थी जिससे कैब ड्राइवर को शक हुआ और उसने हितेश से पूरे मामले की जानकारी मांगी. लेकिन हितेश उसे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. इसपर ड्राइवर को शक हो गया. ऐसे में उसने कार को थाना मवाना के अंदर ले जाकर रोक दिया और पुलिसकर्मियों को बुलाने के लिए शोर मचा दिया. 

पुलिस ने क्या बताया?

जिसके बाद पुलिस ने युवक और युवती को हिरासत में ले लिया और उनके उनके परिजनों को जानकारी दी.  देर रात मुजफ्फरनगर के खतौली थाना की पुलिस युवक और युवती को अपने साथ ले गई. इधर, मवाना थाने के प्रभारी सुभाष सिंह ने बताया कि कैब ड्राइवर का नाम राजीव है और वो भी खतौली क्षेत्र का रहने वाला है. उसको शक हुआ तो वह गाड़ी थाने में ले आया. 

Advertisement

थाना प्रभारी का कहना है कि एक महीने बाद लड़की की शादी है. पूछताछ के लिए दोनों को थाने बैठाया गया था. इसके बाद खतौली पुलिस को सूचना दी गई और वह उनको अपने साथ ले गई. 

वहीं, इस मामले में मेरठ के एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि राजस्थान के रहने वाले एक युवक की खतौली में रहने वाली एक युवती से सोशल मीडिया के जरिए जान पहचान हुई. इसके बाद दोनों में प्रेम संबंध हो गए. इस बीच युवक कैब लेकर खतौली पहुंचा था और युवती को बैठाकर फरार होने जा रहा था. लेकिन कैब चालक की समझदारी से दोनों पकड़े गए. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement