scorecardresearch
 

'दाढ़ी के लिए 10 बीवी भी कुर्बान', पत्नी के क्लीन शेव देवर के साथ भागने पर बोला मौलाना पति

मेरठ में एक अजीब मामला सामने आया जब एक महिला ने अपने पति की दाढ़ी पसंद न आने पर देवर के साथ फरार हो गई. पुलिस दबाव में दोनों लौटे तो महिला ने तलाक के लिए ढाई लाख की मांग की. पति ने थाने में तीन तलाक दिया और कहा कि दाढ़ी के लिए वो 10 बीवियां कुर्बान कर सकता है.

Advertisement
X
पति को छोड़ देवर के साथ भागी पत्नी
पति को छोड़ देवर के साथ भागी पत्नी

मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शाकिर नाम के युवक की पत्नी अर्शी उसकी दाढ़ी पसंद न आने के कारण अपने देवर साबिर के साथ फरार हो गई.

Advertisement

शाकिर ने थाने में तहरीर दी कि शादी के करीब 7 महीने बाद अर्शी, जो इंचौली की रहने वाली है, अपने देवर के साथ भाग गई थी. पुलिस ने दोनों को तलाश कर 30 अप्रैल को घर वापस बुलाया.

तलाक के बदले मांगे ढाई लाख रुपये

वापसी के बाद घर में जमकर हंगामा हुआ और पुलिस को बुलाना पड़ा. थाने में तीन घंटे तक समझौते की कोशिशें चलीं लेकिन अर्शी ने पति के साथ रहने से इनकार कर दिया. उसने आरोप लगाया कि शाकिर शारीरिक रूप से कमजोर है और पति बनने लायक नहीं है.

अर्शी ने तलाक के बदले ढाई लाख रुपये की मांग की. शाकिर ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया और कहा कि दाढ़ी के लिए 10 बीवी भी कुर्बान कर दूं. थाने में हुए लिखित समझौते में तय हुआ कि दोनों अलग रहेंगे. शाकिर ने बताया कि शादी के बाद ससुराल वालों ने कोई वादा पूरा नहीं किया और दहेज में कुछ नहीं मिला.

Advertisement

पत्नी ने पति पर लगाए शारीरिक रूप से कमजोर के आरोप

शाकिर का कहना है कि अर्शी नमाज, बुर्के और धार्मिक बातों का विरोध करती थी. उसने कहा कि वो अपने दीन को बीवी से ऊपर मानता है और ऐसे में दाढ़ी नहीं हटाएगा, चाहे जो भी कीमत चुकानी पड़े.

Live TV

Advertisement
Advertisement