scorecardresearch
 

UP: शिक्षक पति कर रहा था दूसरी शादी, पहली पत्नी और उसके परिजनों की मारपीट, वीडियो वायरल

इटावा के भरथना थाना क्षेत्र में दूसरी शादी करने जा रहे शिक्षक को रोकने गई पहली पत्नी और उसके परिजनों के साथ मारपीट हो गई. शिक्षक की पत्नी और उसका भाई घायल हो गए, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने बताया कि पति-पत्नी के बीच मामला पहले से कोर्ट में चल रहा है.

Advertisement
X
शिक्षक अंकुर यादव
शिक्षक अंकुर यादव

जनपद इटावा के थाना कोतवाली भरथना क्षेत्र के ग्राम नगरिया यादवान में दूसरी शादी को लेकर विवाद हो गया. यहां रहने वाले शिक्षक अंकुर यादव की पहली पत्नी को जब यह सूचना मिली कि वह अपनी मामा की बेटी से दूसरी शादी कर रहे हैं, तो वह अपनी मां और भाई मुकुल यादव के साथ ससुराल पहुंचीं.

शादी रुकवाने के उद्देश्य से जब वह वहां पहुंचीं तो दोनों पक्षों में विवाद हो गया, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया. इस दौरान शिक्षक की पत्नी और उसका भाई मुकुल यादव घायल हो गए. मारपीट की यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

शिक्षक की दूसरी शादी को लेकर हुआ विवाद

घायल मुकुल यादव ने भरथना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बताया कि उनका जीजा अंकुर यादव पहले से ही दहेज की मांग करता था और पिछले एक साल से तलाक का मामला कोर्ट में लंबित है. उन्होंने कहा कि जब हमें दूसरी शादी की जानकारी मिली तो हम बातचीत के लिए वहां पहुंचे, लेकिन अंकुर के घर वालों ने हम पर हमला कर दिया.

पुलिस को दोनों पक्षों से तहरीर मिली

Advertisement

इस घटना पर अपर पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह ने बताया कि पति-पत्नी का मामला कोर्ट में चल रहा है. पत्नी के ससुराल आने पर गलतफहमी के कारण झगड़ा हुआ. दोनों पक्षों से तहरीर मिल रही है, जिसके आधार पर केस दर्ज किया जाएगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement