मेरठ शहर के थापर नगर स्थित खालसा गर्ल्स इंटर कॉलेज से जुड़ा एक वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में एक छात्रा यह आरोप लगाती दिख रही है कि उसे हिजाब पहनकर स्कूल आने पर रोका गया.
वीडियो में छात्रा और एक शिक्षिका के बीच इस मुद्दे को लेकर बहस होती दिख रही है. छात्रा का कहना है कि शिक्षिका ने उससे कहा कि वह हिजाब उतारे, जिससे विवाद खड़ा हो गया. छात्रा ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिसके बाद मामला चर्चा में आ गया.
हिजाब पहनकर स्कूल आने पर रोका
वहीं, स्कूल प्रशासन ने इन आरोपों को नकारते हुए वीडियो को दुर्भावनापूर्ण बताया है. स्कूल प्रबंधन का कहना है कि स्कूल में मुस्लिम छात्राओं की संख्या काफी है और सभी छात्राओं के लिए एक जैसे नियम हैं. स्कूल में हिजाब पहनने को लेकर कोई पाबंदी नहीं है और न ही ऐसा कोई निर्देश दिया गया. प्रबंधन ने इसे संस्थान की छवि खराब करने की कोशिश बताया है.
छात्रा ने वीडियो बनाकर किया वायरल
वहीं, इस मामले पर जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने कहा कि वीडियो उनके पास अभी नहीं आया है, लेकिन मीडिया के जरिए उन्हें इसकी जानकारी मिली है. साथ ही उन्होंने बताया कि खालसा गर्ल्स इंटर कॉलेज एक अल्पसंख्यक संस्थान है और इस प्रकरण की जांच के लिए एक कमेटी बनाई गई है. जांच के लिए स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जाएगी.