उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक शादीशुदा युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते खुदकुशी कर ली. उसने मरने से पहले 5 पन्ने का सुसाइड नोट भी लिखा है. बताया जा रहा है कि मृतक युवक का उसी की पत्नी की भाभी यानी कि सरहज से प्रेम प्रसंग चल रहा था. उस महिला ने युवक को वाट्सऐप पर लिखा था कि "मर कर दिखाओ तब जानूंगी कि कितना प्यार करते हो..." इसके बाद युवक ने पंखे से लटककर जान दे दी. मृतक ने सुसाइड नोट में भी प्रेम प्रसंग का जिक्र किया है.
फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही सुसाइड नोट के आधार पर जांच शुरू कर दी है. युवक की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिवार में मातम पसरा हुआ है. इलाके में इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं.
बता दें कि मामला बिसंडा थाना क्षेत्र का है, जहां के रहने वाले एक शख्स का उसी के घर अंदर पंखे से लटकता मिला. काफी देर तक बाहर न आने पर बेटे ने आवाज दी. जवाब न मिलने पर उसने परिजनों को बुलाया. परिजन दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे तो शख्स को फंदे से लटका देखा. मंजर देख चीख-पुकार मच गई.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतक के भाई विष्णु ने बताया कि उसका कुछ दिनों से एक महिला रिश्तेदार से प्रेम प्रसंग चल रहा था. मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें लिखा है कि "महिला ने कहा था कि मर कर दिखाओ तब जानूंगी तुम मुझसे प्यार करते हो. महिला के कारण ही मैं घटना को अंजाम दे रहा हूं."
महिला इन दिनों उससे बात नही करती थी. मोबाइल नंबर ब्लॉक किए हुए थी. इसलिए वो मानसिक तनाव में था. उसने मां और परिवार से माफी की बात भी लिखी है. परिजनों ने यह भी बताया कि वह शादीशुदा था और प्राइवेट जॉब करता था. घटना के बाद से उसकी पत्नी और परिवार वालों का रो- रो कर बुरा हाल है.
मामले में बिसंडा थाना के इंस्पेक्टर क्राइम ओमप्रकाश ने बताया कि एक युवक ने खुदकुशी की है, सूचना पर मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मौके से सुसाइड नोट बरामद हुआ है. उसमें किसी महिला से प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है. परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले में जांच करके आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी