scorecardresearch
 

UP: दोनों शादीशुदा थे, 9 बच्चों को छोड़कर हुए फरार, फेसबुक पर फोटो डालकर दी शादी की जानकारी

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में प्रेम प्रसंग के चलते एक शादीशुदा महिला और पुरुष अपने-अपने परिवार और 9 बच्चों को छोड़कर भाग गए. दोनों ने शादी कर ली और इसकी जानकारी फेसबुक पर फोटो डालकर दी. महिला के पति ने आरोप लगाया कि पत्नी घर से 90 हजार रुपये और गहने लेकर भागी है.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां प्रेम प्रसंग के चलते एक शादीशुदा महिला और पुरुष अपने-अपने परिवार और 9 बच्चों को छोड़कर भाग गए. दोनों ने शादी कर ली और इसकी जानकारी फेसबुक पर फोटो डालकर दी. महिला के पति ने आरोप लगाया कि पत्नी घर से 90 हजार रुपये और गहने लेकर भागी है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.

महरिया गांव की एक शादीशुदा महिला गीता और गांव के ही शादीशुदा युवक गोपाल अपने-अपने परिवार और कुल 9 बच्चों को छोड़कर फरार हो गए.  दोनों ने चोरी-छुपे शादी कर ली और इसकी जानकारी फेसबुक पर शादी की फोटो पोस्ट कर दी. यह घटना 5 अप्रैल को तब सामने आई, जब गांव वालों ने गोपाल के फेसबुक अकाउंट पर उनकी शादी की तस्वीरें देखीं.

शादीशुदा महिला और पुरुष हुए फरार

इसके बाद गांव वालों ने गीता के पति श्रीचंद और गोपाल की पत्नी को इसकी जानकारी दी. श्रीचंद मुंबई में वड़ा पाव बेचकर परिवार चलाते हैं, लेकिन कुछ समय से घर पर रहकर परिवार का साथ दे रहे थे. उनका आरोप है कि गीता उनके घर से 90 हजार रुपये नकद और गहने लेकर भाग गई. उन्होंने इस मामले की शिकायत पुलिस से भी की है.

Advertisement

वहीं, गोपाल की पत्नी अपने चार बच्चों के साथ अकेले जिंदगी काट रही है. उनका कहना है कि गोपाल पहले भी परिवार की जिम्मेदारी नहीं उठाते थे और शराब पीकर मारपीट करते थे. उन्होंने गोपाल को अपने लिए 'मरा हुआ' मान लिया है. गोपाल की पत्नी ने मांग की है कि उसके बच्चों को पालने की जिम्मेदारी गोपाल पर ही होनी चाहिए.

फेसबुक के जरिए दी शादी की जानकारी

सिद्धार्थ नगर थाने के एसएचओ अनुज सिंह ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है. अभी तक किसी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है. तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement