ओडिशा के बालासोर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला कांस्टेबल ने पुलिस बैरक के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना मंगलवार की है, जिससे पुलिस विभाग और स्थानीय लोग हैरान हैं.
आत्महत्या करने वाली महिला कांस्टेबल की पहचान यशोदा दास के रूप में हुई है. वह मंडारपुर गांव की रहने वाली थी, जो रेमुना थाना क्षेत्र में आता है. मंगलवार सुबह पुलिस बैरक में जब अन्य कांस्टेबल पहुंचे तो यशोदा को फंदे से झूलता देखा. आनन-फानन में उसे बालासोर जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
महिला कॉन्स्टेबल ने पुलिस बैरक में लगाई फांसी
इस घटना से पूरे पुलिस विभाग में शोक की लहर है. साथी पुलिसकर्मी यशोदा की मौत पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं. वहीं, इस मामले ने कई सवाल भी खड़े कर दिए हैं कि आखिर यशोदा ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया.
शुरुआती जांच में निजी कारणों से मानसिक तनाव की बात सामने आ रही है. कुछ सूत्रों का कहना है कि उसका एक प्रेम संबंध था, जो टूट गया था. हालांकि अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
मीडिया से बात करते हुए बालासोर एसपी राज प्रसाद ने कहा कि हम मामले की जांच कर रहे हैं. शुरुआती जानकारी से पता चला है कि मामला निजी कारणों से जुड़ा हो सकता है. वह मानसिक तनाव में थी, जांच के बाद ही सच सामने आएगा.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. पुलिस विभाग ने यशोदा के परिवार को हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया है.
नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)