scorecardresearch
 

लखनऊ: पुलिस नहीं कर रही थी कार्रवाई, आहत होकर शख्स ने विधानसभा के बाहर खुद को लगाई आग

लखनऊ विधानसभा के बाहर एक युवक ने खुद को आग लगा ली. आनन-फानन में युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. युवक का आरोप है कि सहादतगंज पुलिस उसके मामले में कार्रवाई नहीं कर रही है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

लखनऊ विधानसभा के बाहर एक युवक ने खुद को आग लगा ली. आनन-फानन में युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. युवक का आरोप है कि सहादतगंज पुलिस उसके मामले में कार्रवाई नहीं कर रही है. जानकारी के मुताबिक, युवक सहादतगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि सहादतगंज पुलिस से परेशान होकर युवक ने खुद को आग लगा ली है.

ये भी पढ़ें- Lucknow: दुधमुंहे बच्चे को सड़क किनारे बैठाया, फिर महिला ने मंत्री आवास के सामने खुद को किया आग के हवाले; अखिलेश ने कही ये बात

मुन्ना विश्वकर्मा का 50 फीसदी जला शरीर

डीसीपी रवीना त्यागी ने बताया कि सआदतगंज का रहने वाला मुन्ना विश्वकर्मा ने विधानसभा मार्ग पर आत्मदाह का प्रयास किया. घटना की सूचना मिलते ही आत्महत्या निरोधक दस्ते ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार चल रहा है. शुरुआती जांच में करीब 50 फीसदी जलने की पुष्टि हुई है.

मामले में DCP ने कही ये बात

डीसीपी रवीना त्यागी ने आगे बताया कि मुन्ना विश्वकर्मा का बंगाल टेंट हाउस के रंजीत चक्रवर्ती से पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद था, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया है. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. आलमबाग थाने द्वारा पूछताछ और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है.

Advertisement

बता दें कि हाल ही में उन्नाव की रहने वाली एक महिला ने लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के पास शरीर पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह कर लिया था. उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल और फिर केजीएमयू में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. महिला 85 प्रतिशत जल चुकी थी और उसे थर्ड डिग्री बर्न्स थे. महिला का एक दो साल का बच्‍चा भी घटना के समय उसके साथ ही था.

बागपत की एक महिला ने भी किया था आत्मदाह का प्रयास

पिछले साल बागपत की रहने वाली एक महिला ने विधानसभा के बाहर आत्मदाह करने का प्रयास किया था. महिला के आत्मदाह करने से पहले पुलिस ने उसे दबोच लिया. पुलिस की सक्रियता के चलते किसी तरह महिला की जान बच गई. आत्मदाह के प्रयास के दौरान महिला जोर-जोर से चिल्ला रही थी. हालांकि ये पता नहीं चल पाया कि महिला ने आत्मदाह का प्रयास क्यों किया था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement