scorecardresearch
 

'आखिर उसका क्या दोष था...', जेठ ने दुल्हन समेत 5 लोगों को फरसे से काटा, ससुराल से मायके तक मातम

इटावा की रहने वाली सोनी की शादी मैनपुरी निवासी सोनू यादव के साथ हुई 22 जून को हुई थी. इसके बाद वो विदा होकर ससुराल पहुंची और अगले ही दिन उसके जेठ ने परिवार के 5 लोगों (2 भाई, भाई की नवविवाहित पत्नी, बहनोई और दोस्त) की फरसे से काटकर हत्या कर दी. इस वारदात से लड़की की ससुराल से लेकर मायके तक मातम पसरा हुआ है.

Advertisement
X
दूल्हे और दुल्हन की शादी की फोटो.
दूल्हे और दुल्हन की शादी की फोटो.

यूपी के मैनपुरी में हुई पांच लोगों की हत्या से इटावा में भी मातम का माहौल है. इस वारदात ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. मैनपुरी के अरसारा गांव में घर के बड़े लड़के सोहवीर यादव ने ही परिवार और रिश्ते के 5 लोगों को फरसे से काटकर मौत के घाट उतार दिया था. यही नहीं उसने पत्नी और मामी पर भी जान लेने की नीयत से हमला किया. मगर, उनकी जान बच गई. इसके बाद उसने गोली मारकर खुदकुशी कर ली. 

जिले के किशनी थाना इलाके के अरसारा गोकुलपुर गांव में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात यह जघन्य हत्याकांड हुआ. इससे पहले परिवार में खुशियों का माहौल था. दरअसल, सुभाष यादव (65) के छोटे बेटे सोनू यादव (23) की शादी इटावा के थाना चौबिया के गंगापुरा गांव की रहने वाली सोनी के साथ हुई थी. 23 जून विदाई के बाद 24 जून की सुबह बेटी की हत्या की खबर मिली तो घर के साथ ही गांव में कोहराम मच गया. मृतका की 4 छोटी बहन और एक छोटा भाई है.

लड़की के मायके में पसरा मातम

इस घटना से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. उन्होंने बड़े धूमधाम से बेटी की शादी की थी. वरमाला का कार्यक्रम होने के बाद दुल्हन ने डीजे पर डांस भी किया था. परिवार वालों ने उसको विदा करते समय कल्पना भी नहीं की थी कि ऐसा नृशंस हत्याकांड होगा और बेटी की हत्या कर दी जाएगी.

Advertisement

mainpuri murder

'आखिर उसका क्या दोष था'

इस हत्याकांड की सूचना मिलते ही गांव और आसपास के क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में लोग सोनी की ससुराल पहुंचे. सभी की जुबान पर एक ही बात थी कि 24 घंटे पहले विदाई हुई और दूसरे दिन मौत की खबर आ गई, आखिर लड़की का क्या दोष था. 

तमाम घरों में चूल्हे नहीं जले- रामसेवक यादव

इस वारदात को लेकर सपा सरकार में मंत्री रहे रामसेवक यादव ने कहा कि ये जघन्य अपराध हुआ है. वो गांव की अच्छी लड़की थी. उसके पिता ने शानदार शादी की थी. पता नहीं लड़की के जेठ ने ऐसा क्यों किया. पूरा गांव शोक में डूबा हुआ है. तमाम ऐसे घर हैं, जहां चूल्हे नहीं जले हैं.

चारपाई, पलंग और जमीन पर पड़े थे शव

बता दें कि वारदात की सूचना मिलने पर जब पुलिस पहुंची तो पाया कि आरोपी ने सभी लोगों को सोते समय मौत के घाट उतारा था. चारपाई, पलंग और जमीन पर क्षत विक्षत शव पड़े हुए थे. किसी का गला, किसी का सिर तो किसी का पेट कटा हुआ था. चारों तरफ खून ही खून फैला हुआ था.

 

Advertisement
Advertisement