scorecardresearch
 

अवैध संबंध पर पत्नी से की मारपीट..., आधी रात घर पहुंचे प्रेमी ने रॉड से पीटकर ले ली पति की जान

लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र में अवैध संबंधों के विवाद ने खूनी रूप ले लिया. पत्नी के प्रेम संबंधों का विरोध करना मजदूर शिव प्रकाश को भारी पड़ा. आरोप है कि पत्नी की सूचना पर प्रेमी ने आधी रात लोहे की रॉड से पीटकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पत्नी और उसकी बहन की भूमिका की जांच की जा रही है.

Advertisement
X
आधी रात घर पहुंचा पत्नी का प्रेमी, ले ली पति की जान (Photo: Representational image)
आधी रात घर पहुंचा पत्नी का प्रेमी, ले ली पति की जान (Photo: Representational image)

उत्तर प्रदेश में लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है, जहां एक पति को पत्नी के अवैध संबंध मे रोका टोकी भारी पड़ गए.  उसकी पत्नी के प्रेमी ने पति शिव प्रकाश की लोहे के रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. आरोप है कि शिव प्रकाश की पत्नी सविता ने अपने प्रेमी सतीश और  बहन कविता के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया. घटना आधी रात करीब ढाई बजे हुई, जब सतीश घर के बाहर पहुंचा और शिव प्रकाश को घसीटते हुए सड़क पर ले गया.फिर लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ वार किए जिससे उसकी मौत हो गयी.  आरोप है की मृतक की पत्नी ने भी हत्या में प्रेमी की मदद की थी.

मृतक के पिता शिवदीन ने आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की. उन्होंने बताया कि शिव प्रकाश बेहद गरीब था और मजदूरी कर परिवार चलाता था. उसके दो बेटे 10 साल का नीतिश और 7 साल का रौनक हैं, जो फिलहाल ननिहाल में रहते हैं. पत्नी से मिलने के लिए उसका प्रेमी अक्सर घर आया करता था. पति शिव प्रकाश इसका विरोध करता था और पत्नी से कभी- कभी इस बात पर झगड़ा होता था. यही नहीं, मृतक ने घटना के दिन पत्नी की इस अवैध संबंध से नाराज होकर पिटाई भी कर दी थी जिसके बाद पत्नी नें इसकी सूचना प्रेमी को दी और प्रेमी ने घटना को अंजाम दिया.

परिजनों का आरोप है कि यह हत्या पहले से चल रहे अवैध संबंधों और पुलिस की लापरवाही का नतीजा है. मृतक के ससुर राम प्रसाद ने बताया कि आरोपी प्रेमी सतीश पहले भी अवैध सम्बंधों की रोका टोकी पर कई बार घर में घुसकर मारपीट और धमकी दे चुका था. 20 जुलाई को उसने मृतक के बेटे पर भी जानलेवा हमला किया था, जिसकी शिकायत थाने में दी गई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. इससे आरोपियों का मनोबल बढ़ता गया.

Advertisement

पुलिस का कहना है कि मामले में मृतक की पत्नी सविता, उसके प्रेमी सतीश और बहन कविता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. सतीश को गिरफ्तार कर लिया गया है और वारदात में इस्तेमाल लोहे की रॉड भी बरामद कर ली गई है. वहीं, सविता के बयान लगातार बदलते रहे हैं. पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की गहन जांच में जुटी है.

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement