scorecardresearch
 

UP: पुलिस चौकी में घुसकर दारोगा से हाथापाई, सिपाहियों से भी भिड़े, दबंगों ने दी बिकरू कांड दोहराने की धमकी

कानपुर देहात की एक चौकी में घुसकर पुलिसवालों से मारपीट करने के आरोप में दो लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. उन्होंने चौकी में दारोगा और सिपाहियों से मारपीट की थी.

Advertisement
X
Kanpur Dehat: पुलिस ने आरोपियों पर एफआईआर दर्ज की
Kanpur Dehat: पुलिस ने आरोपियों पर एफआईआर दर्ज की

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. यहां पुलिस चौकी में घुसकर दारोगा समेत दो सिपाहियों के साथ दबंगों ने हाथापाई कर डाली. उन्होंने दारोगा पर हाथ उठा दिया. दबंगों ने मारपीट इसलिए की थी क्योंकि उनकी शिकायत पर दारोगा ने तीव्रता से कार्रवाई नहीं की थी. फिलहाल, दारोगा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. 

पूरा मामला मंगलपुर थाना क्षेत्र के कंचौसी का है. जहां चौकी इंचार्ज धीरेंद्र कुमार को नहर पुल कंजुसी निवासी सुधीर उर्फ लल्ला ने सूचना दी कि उनके घर के बाहर एक शराबी लेटा है. उसे हटाया जाए. जिसपर चौकी इंचार्ज ने सिपाही अरुण कुमार और खजान सिंह को मौके पर भेजा. दोनों ने शराबी की पहचान मधवापुर निवासी के रूप में कर ग्राम प्रधान को इसकी सूचना दी. फिर पुलिसकर्मी चौकी वापस चले गए. 

स्कूटी से पहुंचे चौकी, फिर पुलिसवालों से भिड़े

आरोप है कुछ देर बाद  सुधीर उर्फ लल्ला व नरेंद्र उर्फ बउवा दोनों स्कूटी से चौकी पहुंचे और चौकी इंचार्ज के साथ गाली-गलौज करने लगे. इतना ही नहीं विरोध करने पर उन्होंने चौकी इंचार्ज के साथ मारपीट की. बीच-बचाव करने आए अन्य पुलिसकर्मियों के साथ भी उलझ गए. 

दावा किया जा रहा है कि दोनों ने बिकरु जैसा कांड दोहराने की धमकी दी. साथ ही पुलिसवालों की वर्दी उतरवाने की भी धमकी दी. दबंगों ने पुलिस के सामने अभद्र भाषा का प्रयोग किया. जब चौकी इंचार्ज ने मंगलपुर थाने में सूचना दी तो वो दोनों चौकी में ही स्कूटी छोड़कर फरार हो गए.

Advertisement

फिलहाल, मंगलपुर थाने में चौकी इंचार्ज की तहरीर पर सुधीर उर्फ़ लल्ला व नरेंद्र उर्फ बउवा के खिलाफ आईपीसी की 332, 353, 323, 504 और 506 की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. 

मामले में मंगलपुर थानाध्यक्ष जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया की चौकी कंचौसी को सूचना मिली थी की कोई शराबी शराब के नशे में पड़ा हुआ है. पुलिस ने मौके पर जाकर व्यक्ति की पहचान कर उसके गांव के ग्राम प्रधान को सूचित किया. लेकिन शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उसकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया. इसपर वो चौकी आकर गाली-गलौज व मारपीट करने लगा. जिसपर चौकी इंचार्ज की तहरीर पर सुधीर सिंह व नरेंद्र सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. जांच की जा रही है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement