scorecardresearch
 

Kanpur: तीन बेटियों के बाद भी बेटा नहीं हुआ तो महिला ने बाजार से चुरा लिया बच्चा, पति से कहा- खरीदकर लाई हूं

यूपी के कानपुर (Kanpur) में एक महिला को बेटे की चाहत थी. उसकी तीन बेटियां हैं. जब बच्चा होने की उम्मीद नहीं रही तो उसने अपनी मां के साथ बाजार से एक मासूम बच्चा चोरी कर लिया. इस मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तफ्तीश शुरू की. पुलिस ने 600 सीसी कैमरे खंगालकर महिला और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
X
पुलिस ने दोनों महिलाओं के पास से बरामद किया बच्चा.
पुलिस ने दोनों महिलाओं के पास से बरामद किया बच्चा.

उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला की तीन बेटियां थीं. उसे बेटे की चाहत थी. इसी चाह में वह बच्चा चोर बन गई. महिला ने कानपुर के बाजार से बच्चा चुरा लिया. इसके बाद जब मामला पुलिस तक पहुंचा तो छानबीन शुरू की गई. पुलिस ने सीसीटीवी खंगालते हुए महिला को अरेस्ट कर बच्चा बरामद कर लिया.

जानकारी के अनुसार, कानपुर की रहने वाली राहत जहां के तीन बेटियां हैं. उसे बेटे की चाहत थी. उसने ये बात बात अपनी मां रोशन जहां को बताई तो दोनों ने कई जगह से बच्चा गोद लेने की कोशिश की, लेकिन कहीं नहीं मिला.

इसके बाद बीते शुक्रवार को राहत जहां बाजार में खरीदारी करने गई थी. उसी समय वहां पर दो बच्चियां अपने 9 महीने के भाई को लेकर घूम रही थीं. उसी दौरान राहत जहां और उसकी मां रोशन जहां की नजर मासूम बच्चे पर पड़ गई. उन्होंने तुरंत बच्चे को चुराने का प्लान बना लिया. इसके बाद राहत जहां ने सबसे पहले दोनों बच्चियों को बतासे खिलाए. इस दौरान बच्चे को राहत ने अपनी गोद में ले लिया. 

यह भी पढ़ें: Delhi Crime: पिज्जा खिलाकर 7 माह का बच्चा चोरी, दो बार मासूम बेचा गया, 24 घंटे में बच्चा बरामद चार गिरफ्तार

Advertisement

बतासे तीखे थे तो दोनों बच्चियां परेशान हो गईं. इस पर राहत ने बच्चियों से कहा कि ये पैसे लो, वहां सामने की दुकान पर लस्सी बिकती है, जो मीठी है, वो पी लो. तब तक तुम्हारे भाई को हम खिला रहे हैं. बच्चियां लस्सी पीने चली गईं और इधर राहत जहां मासूम बच्चे को लेकर फरार हो गई.

पुलिस के मुताबिक, यह बच्चा आफताब और मोमिना का था. उसकी दोनों बेटियां अपने भाई को खिला रही थीं. डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम का कहना है कि बच्चा चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस की  आठ टीमें जांच में जुटी थीं. इसके बाद क्राइम ब्रांच और सर्विलांस की टीम भी लगी. इन सभी टीमों ने इलाके के 600 सीसीटीवी चेक किए. सीसीटीवी में महिलाएं बच्चा चुराकर जाते हुए दिखीं थीं. इसके बाद पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए दोनों महिलाओं राहत जहां और उसकी मां रोशन जहां को पकड़ लिया.

राहत ने इस बच्चे को पहले अपने घर पर रखा, लेकिन उसके बाद अपनी मां रोशन के पास भेज दिया था. राहत ने अपने पति को बताया था कि बच्चे को उसके मां-बाप से खरीदकर लाई हूं. पति के भी कोई बेटा नहीं था तो उसके मन में भी बेटे की मुराद थी. इसलिए उसने ज्यादा कुछ पूछा भी नहीं, क्योंकि यही बात उसकी सास ने भी बताई.

Advertisement

फिलहाल पुलिस ने बच्चा बरामद कर उसके मां-बाप को सौंप दिया है. पुलिस के सामने राहत जहां और उसकी मां रोशन जहां सफाई देती रही कि उनको ये बच्चा रोड पर खेलते हुए मिला था. कोई उसके पास दिखाई नहीं पड़ा. इसलिए बच्चे को ले लिया और सोचा कोई इसका असली वारिस आएगा तो उसको दे देंगे. वहीं बच्चे को पाकर उसकी मां बेहद खुश है. वह पुलिस को धन्यवाद दे रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement