उत्तर प्रदेश का बदायूं जिला डबल मर्डर के बाद सुर्खियों में है. यहां, मुठभेड़ में आरोपी साजिद को पुलिस ने मार गिराया था. उस दौरान सिविल लाइंस थाना इंचार्ज गौरव बिश्नोई को भी गोली लगी थी और रात में वह इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हुए थे. मगर, अगली सुबह वह ड्यूटी पर भी पहुंच गए. इस दौरान जब उनसे बात करने की कोशिश की गई, तो वह कोई जवाब देने से बचते रहे.
इंचार्ज गौरव बिश्नोई ने कहा कि साजिद ने दो गोली चलाई थीं. एक गोली मेरी बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी थी. एक गोली पैर में लगी थी. वारदात के पूरे सिलसिले और आरोपी की मुठभेड़ के बारे में विस्तार से पूछने पर वह लगातार पल्ला झाड़ते रहे. गौरव विश्नोई सिर्फ यही बोल रहे थे कि पुलिस के आला अधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में आपको विस्तार से पूरी बात बताएंगे.
दो बच्चों की निर्ममता से हुई थी हत्या
बताते चलें कि सिविल लाइंस थाना इलाके में मंगलवार देर शाम को साजिद ने दो बच्चों की निर्ममता से हत्या कर दी थी. वह अपनी दुकान के सामने वाले विनोद सिंह के घर में उस वक्त गया, जब वह घर पर नहीं थे. साजिद ने विनोद की पत्नी संगीता से पांच हजार रुपये मांगे और रुपये मिलने के बाद वो घर की छत पर चढ़ गया. वो अपने साथ विनोद के 12 साल के बड़े बेटे आयुष को लेकर गया.
वहीं, 6 साल का आहान पहले से ही छत पर गाड़ी चला रहा था. साजिद ने उन दोनों पर धारदार चाकू से हमला कर दिया. जिसमें दोनों बच्चों की मौत हो गई. तीसरे बच्चे पर भी उसने जानलेवा हमला किया था, लेकिन वह बच गया था.
एनकाउंटर में हुई थी साजिद की मौत
सरेआम कत्लेआम की इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. आरोपी को घर के अंदर ही बंद कर दिया गया. उसके बाद लोगों ने साजिद को मौके पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया. पुलिस का कहना है कि भीड़ और अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी वहां से भागने में कामयाब हो गया.
जब पुलिस ने उसे शेखूपुरा के जंगलों में देखा, तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में उसको गोली लग गई और उसकी मौत हो गई. इसी एनकाउंटर में सिविल लाइंस के थाना इंचार्ज के पैर में गोली लग गई थी और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
वीडियो में देखिए बदायूं के एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने कहा...
जावेद ने किया बरेली के थाने में सरेंडर
इस मामले में दूसरे आरोपी जावेद ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. वह पुलिस की कस्टडी में है. उससे लगातार पूछताछ की जा रही है. मामले में बदायूं के एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने कहा कि दोहरे हत्याकांड के दूसरे आरोपी जावेद की गिरफ्तारी की गई है. वह इनकाउंटर में मारे गए आरोपी साजिद का भाई है.
पुलिस ने उसके ऊपर इनाम घोषित किया था. इसके दबाव में उसने बरेली के बारादरी थाने की सैटेलाइट चौकी में सरेंडर किया है और अपना एक वीडियो भी उसने वायरल कर दिया है. इस सूचना को पुष्ट करने के बाद हमने अधिकारियों से बात की और उसे बदायूं लाया जा रहा है. उससे पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
जावेद ने वीडियो में कही ये बातें…
जावेद ने अपना एक वीडियो वायरल किया है. उसमें वह कहते हुए दिख रहा है कि बदायूं में पब्लिक बहुत थी, तो मैं दिल्ली भाग गया. दिल्ली से अब बरेली आया हूं, अपने आप को सरेंडर करने. मेरे पास रिकॉर्डिंग है कई लोगों की, जहां से मेरे पास फोन आए कि तुम्हारे भाई ने ये कांड कर दिया है. मैं बहुत सीधा शरीफ आदमी हूं. वारदात को मेरे बड़े भाई ने अंजाम दिया है. उसमें मेरा कुछ भी नहीं है. मुझे भाई पुलिस के हवाले करवा दो भाई. मैं निर्दोष हूं.
जब आटो में बैठे जावेद से कुछ लोगों ने पूछा कि तुमने ये घटना क्यों की, तो उसने कहा कि मैं नहीं था मेरे भाई. जब सवाल किया गया कि उसने (साजिद ने) क्यों किया? कितने बच्चे मारे हैं? इस पर जावेद ने कहा कि भाई जिस घर में मर्डर हुआ है, उस घर में बहुत अच्छे ताल्लुकात थे हमारे. लेकिन आज तक ये ही नहीं पता चला कि मैं खुद ये नहीं समझ पा रहा हूं.