यूपी के सहारनपुर में कांग्रेस सांसद इमरान मसूद और सपा विधायक आशु मलिक के बीच खींचतान थमने का नाम नहीं ले रही. दोनों के बीच सियासी और जुबानी जंग जारी है. इस क्रम में इमरान मसूद ने फिर से बिना आशु मलिक का नाम लिए ऐसा बयान दिया है जिससे दोनों नेताओं के बीच तल्खी देखी जा सकती है.
दरअसल, बीते दिन मसूद ने सहारनपुर कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित एक कार्यशाला में बोलते हुए कहा कि मैं किसी की बैसाखी पर नहीं चलता, मैं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की वजह से जीता हूं, मैं प्रियंका गांधी का प्रोडक्ट हूं. एक विधायक तो मैं अपने साथ परमानेंट लेकर चलता हूं, एक के साथ एक फ्री. अबकी बार सहारनपुर की सातों विधानसभा सीटों पर कांग्रेसी होगी, जिसे मुगालता है कि हम उसकी वजह से जीते हैं वह सामने आकर मुकाबला कर ले.
कांग्रेसियों को संबोधित करते हुए इमरान मसूद ने कहा- हर बूथ पर अपना कार्यकर्ता खड़ा होना चाहिए. अब तो आपके पास ताकत है, बहुत दिन से सूखे में थी कांग्रेस, अब तो गीले में खड़े हो तुम. एक विधायक फ्री में साथ लिए फिर रहा हूं मैं, एक के साथ एक फ्री है. अबकी 7 की 7 सीटों पर कांग्रेसी ही होगी.
उन्होंने आगे कहा कि इमरान प्रियंका गांधी की वजह से जीता है, जिसको मुगालता है वह दूर कर ले. इमरान प्रियंका गांधी का प्रोडक्ट है. मैं किसी की बैसाखी पर नहीं हूं. जो हमारे साथी कमजोरी का एहसास करा रहे हैं वह भी अपनी कमजोरी दूर कर लें. हमारे बिना काम नहीं चलने वाला किसी का भी. आपकी एक-एक मीटिंग राहुल/प्रियंका देख रहे हैं. आपकी वजह से मैं गाली खाऊंगा यह बढ़िया बात नहीं है. आपको हर जगह पर खड़ा होना पड़ेगा जहां पर आपको बुलाया जा रहा है. मुझे भी गुजरात का ऑब्जर्वर बनाया गया था, मैं गया था वहां पर.
गौरतलब है कि पश्चिम यूपी की मुस्लिम सियासत के दो बड़े चेहरे आमने-सामने हैं. पिछले कुछ दिनों से सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद और सहारनपुर देहात सीट से सपा विधायक आशु मलिक के बीच सियासी अदावत छिड़ी हुई है. कहा जा रहा है कि सपा में रहते हुए आशु मलिक ने इमरान को 2022 का चुनाव लड़ने नहीं दिया था, लेकिन इमरान मसूद अब सांसद हैं तो 2027 में आशु मलिक के साथ अपना हिसाब बराबर करने की सोच रहे हैं.
इससे पहले आशु मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इमरान मसूद पर गंभीर आरोप लगाए थे. साथ ही मसूद को अपने पद से इस्तीफा देकर दोबारा आमने-सामने चुनाव लड़ने का चैलेंज भी दिया था. उन्होंने यहां तक कह डाला था कि मसूद कांग्रेस पार्टी के स्लीपर सेल हैं और बीजेपी के लिए काम करते हैं.