scorecardresearch
 

Saharanpur: सपा-कांग्रेस नेताओं के बीच जुबानी जंग, सांसद इमरान मसूद पर भड़के विधायक आशु मलिक, कह डाली ये बात

सहारनपुर की राजनीति में कांग्रेस पार्टी के सांसद इमरान मसूद और समाजवादी पार्टी के देहात विधानसभा के विधायक आशु मलिक के बीच आपसी नोकझोंक देखने को मिल रही है. मलिक ने मसूद को कांग्रेस के अंदर का स्लीपर सेल तक बता दिया.

Advertisement
X
सपा नेता आशु मलिक और कांग्रेस के इमरान मसूद
सपा नेता आशु मलिक और कांग्रेस के इमरान मसूद

यूपी के सहारनपुर में एक बार फिर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद और सपा नेता आशु मलिक के बीच सियासत गरमा गई है. दरअसल, इमरान मसूद ने किसी गांव की एक सभा में ऐलान कर दिया था कि सहारनपुर देहात से वह एमएलसी शाहनवाज खान को चुनाव लड़वाएंगे. उसके बाद एक गांव में मेडिकल कैंप ना लगने से नाराज होकर उन्होंने सीएमओ को फोन पर धमकाया और उसमें भी आशु मलिक का जिक्र करते हुए कहा कि अगर आशु मलिक नहीं कहेंगे तो क्या गांव में कैंप नहीं लगेगा. 

Advertisement

अब इन सभी बातों से नाराज आशु मलिक ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इमरान मसूद पर गंभीर आरोप लगाए. इसी के साथ इमरान मसूद को अपने पद से इस्तीफा देकर दोबारा आमने-सामने चुनाव लड़ने का चैलेंज भी दे डाला. उन्होंने यहां तक कह डाला कि इमरान मसूद कांग्रेस पार्टी के स्लीपर सेल हैं और बीजेपी के लिए काम करते हैं.

आपको बता दें कि कुछ दिनों से सहारनपुर की राजनीति में कांग्रेस पार्टी के सांसद इमरान मसूद और समाजवादी पार्टी के देहात विधानसभा के विधायक आशु मलिक के बीच आपसी नोकझोंक देखने को मिल रही है. मामला तब शुरू हुआ जब इमरान मसूद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें वह बोलते नजर आ रहे हैं कि सहारनपुर जिले के एक गांव में हिंडन नदी के पानी की वजह से कुछ लोगों को कैंसर की शिकायत हुई है, जिसको लेकर पीड़ित परिवार सांसद इमरान मसूद से मिला और उनसे कहा कि हमारे गांव में इस तरह की बीमारी फैल रही है लेकिन गांव में कोई भी मेडिकल कैंप नहीं लग रहा है. तभी पीड़ित परिवार के सामने ही इमरान मसूद के द्वारा जिला अस्पताल के सीएमओ को फोन किया गया और उनसे कहा गया कि इस गांव में मेडिकल कैंप क्यों नहीं लगाया जा रहा है. अगर आशु मलिक कैंप लगाने से मना करेंगे तो क्या आप कैंप नहीं लगाओगे, आप लोग वहां पर कैंप लगाइए, जिसकी भी परमिशन चाहिए मैं दूंगा. 

Advertisement

इसी के तुरंत बाद एक और वीडियो इमरान मसूद का वायरल हुआ जिसमें वह देहात विधानसभा यानी कि जहां से आशु मलिक विधायक हैं, वहां से शाहनवाज खान को चुनाव लड़ाने की घोषणा करते हुए नजर आ रहे हैं. 

इन सब मामलों को लेकर आज विधायक आशु मलिक ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि इमरान मसूद जिस तरह से इल्जाम लगा रहे हैं वह गलत है. जितने काम इमरान मसूद ने नहीं किए उनसे ज्यादा काम मैंने किए हैं और इस हिंडन नदी के पानी के मामले को लेकर भी कई बार आवाज उठाई है. इमरान मसूद अपनी गरिमा को भूल रहे हैं, इसको लेकर हम राहुल गांधी से बात करेंगे. 

बकौल मलिक- इमरान मसूद खौफजदा हैं, डरे हुए हैं... लेकिन पता नहीं क्यों डरे हुए हैं. आखिर हमसे इतना खौफ क्यों है. सपने में भी हम ही आ रहे हैं. इस बात का जवाब तो वही बेहतर दे सकते हैं. हमने तो हमेशा उनका सम्मान किया है, पर वो हमको गलत बता रहे हैं. जिस वक्त इनका चुनाव चल रहा था उस समय हमारी सगी भाभी का इंतकाल हो गया था, फिर भी उनका प्रचार किया था. 

Live TV

Advertisement
Advertisement